The Sabarmati Report: जिस फिल्म को PM मोदी ने देखी, वह हिट है या फ्लॉप? विक्रांत मैसी ने कही ये बात

PM Modi- The Sabarmati Report
X
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को रिलीज हुई थी।
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी स्टारार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखी थी तब उनका कैसा रिएक्शन था? अभिनेता विक्रांत ने इसका खुलासा किया है।

The Sabarmati Report: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ विक्रांत मैसी स्टारार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी थी जिसकी कई तस्वीरें सामने आई थीं। पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ के पुल भी बांधे थे। इस स्क्रीनिंग में अभिनेता विक्रांत और अन्य टीम मेंबर बी शामिल हुए थे। अब एक्टर ने पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का अनुभव शेयर किया है।

विक्रांत ने बताया, पीएम मोदी को कैसी लगी फिल्म
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि द साबरमती रिपोर्ट देखने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे। उनहोंने कहा- मैं सिर्फ यही बता सकता हूं कि पीएम मोदी ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया और उन्हें पसंद आई। उन्हें फिल्म के लिए हमारे किए गए प्रयास की सराहना की। उन्हें काम पसंद आया... ऐसा उन्होंने कहा। यह एक ऐसी प्रशंसा है जो मेरे साथ जीवन भर रहेगी। उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।"

आपको बता दें, द साबरमती रिपोर्ट 2002 में गोधरा कांड और दंगों पर आधारित है। ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 40 करोड़ रुपए के करीब है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story