Chhaava BO Collection day 10: सबसे तेज 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी 'छावा', कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस

vicky kaushal rashmika mandanna movie Chhaava became fastest film to join 300 crore club, know colle
X
छावा के 10वें दिन का कलेक्शन
Chhaava BO Collection day 10: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' ने दूसरे वीकेंड पर शानदार कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।

Chhaava BO Collection day 10: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का दूसरे वीकेंड पर भी जलवा बरकरार रहा। फिल्म 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने अपने धाकड़ कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया।

यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए।

रविवार 23 फरवरी को फिल्म की रिलीज़ का 10वां दिन था और फिल्म ने 40 करोड़ की शानदार कमाई के साथ 326.75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 9वें दिन यह 409 करोड़ का था, जो 10वें दिन 460 के करीब पहुंच सकता है। फिल्म 130 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

'छावा' के 10दिन का कलेक्शन-

  • पहले दिन- 33.10 करोड़
  • दूसरे दिन- 39.30 करोड़
  • तीसरे दिन- 49.03 करोड़
  • चौथा दिन- 24.10 करोड़
  • पांचवा दिन- 25.75 करोड़
  • छठा दिन- 32.40 करोड़
  • सातवा दिन- 21.60 करोड़
  • आठवा दिन- 24.03 करोड़
  • नवां दिन- 44.10 करोड़
  • दसवा दिन- 40 करोड़

ये भी पढ़ें- RRR लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने 'छावा' में विक्की कौशल की तारीफ: कहा- महाराणा प्रताप के रोल के लिए है परफेक्ट

क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज की शानदार भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म की शुरुआत में औरंगजेब को दिखाया गया है, जिसे शिवाजी महाराज के मरने की खबर मिलती है, जिससे वह और उसके दरबार में बैठे सभी लोग बहुत खुश हो जाते हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में दिखाई दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story