Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन के बचाव में उतरे वरुण धवन, एक्टर की गिरफ्तारी पर बोले- 'सिर्फ एक को दोषी ठहराना गलत'

Varun Dhawan Supports Allu Arjun
X
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Varun Dhawan-Allu Arjun: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन साउथ एक्टर के सपोर्ट में उतरे हैं।

Varun Dhawan Supports Allu Arjun: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ना सिर्फ साउथ सिनेमा जगत बल्कि बॉलीवुड तक हलचल मच चुकी है। 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में अल्लू अर्जुन को आरोपी ठहराया गया है जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें पुलिस ने गिफ्तार कर लिया। अब इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने रिएक्शन दिया है और वह उनके सपोर्ट में उतरे हैं। वरुण ने अल्लू अर्जुन के बचाव में कहा है कि ये हादसा दर्दनाक है लेकिन लेकिन इसमें किसी एक शख्स को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन गिरफ्तार: 'पुष्पा 2' प्रीमियर के दौरान भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, महिला की हुई थी मौत

क्या बोले वरुण धवन?
वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए जयपुर में हैं। वहीं शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान, एक्टर 'पुष्पा 2' भगदड़ कांड पर बात करते हुए अल्लू अर्जुन के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा, "सेफ्टी प्रोटोकॉल हैं। मुझे लगता है एक अभिनेता सब कुछ अपने ऊपर नहीं ले सकता। जो हादसा हुआ वो बहुत ही दर्दनाक है... परिवार के साथ मेरी सांत्वना हैं। लेकिन किसी एक इंसान को आप दोषी नहीं ठहरा सकते।

जानें पूरा मामला
आपको बता दें, ये मामला 4 दिसंबर का है। बीते हफ्ते हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। तभी रात करीब 9 बजे अल्लू अर्जुन वहां अचानक पहुंच गए थे। उन्हें देखने के लिए थिएटर में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई थी जिससे बुरी तरह भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे को लेकर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसके एवज 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की उनके घर से गिरफ्तारी हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story