Anupama Spoiler 18 April: अनुपमा को ताना मारेगा वनराज, 'लोग कन्यादान करते हैं, तुम पतिदान करना'

Anupama Spoiler 18 April
X
अनुपमा को ताना मारेगा वनराज, 'लोग कन्यादान करते हैं, तुम पतिदान करना'
Anupama Spoiler 18 April: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसेड आप देखेंगे कि वनराज शाह अनुपमा को ताना देते हुए कहेगा कि ''मैं तो अनुज की शादी में नहीं जा पहुंगा,तो तुम जरूर जाना और लोग कन्यादान करते हैं, तुम पतिदान की नई रीत शुरू करना।''

Anupama Spoiler 18 April: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अब धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। वहीं बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि पूरा शाह परिवार मिलकर रामनवमी सेलिब्रेट करता है। इस बीच अनुज शाह परिवार के सभी बच्चों को पैसे देता है और बच्चों को खूब प्यार करता है। आध्या अनुज तो यूं प्यार करता देख मायूस हो जाती है। जिसके बाद बा-बापूजी भी उसे पैसे देते है और उस दौरान बा उससे बोल देती है कि थोड़ा गुस्सा कम किया करो।

बापूजी से बात कर इमोशनल होगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बापू जी अनुपमा से बात करेंगे और उससे कहेंगे कि ''मुझे पता है जैसे-जैसे अनुज की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे तेरी उलझ और उदासी बढ़ रही है।'' तब अनुपमा कहेगी कि ''मैं ठीक हूं बापू जी और मैं नहीं चाहती कुछ बदले, छोटी की खुशी श्रुति और अनुज में है। तो मैं उससे कभी ये खुशी नहीं छिनना चाहती हूं।''

अनुपमा को ताना देगा वनराज
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि वनराज शाह और पूरा परिवार अमेरिका से वापस इंडिया जाएग। तभी वनराज शाह अनुपमा से कहेगा, "लोग कन्यादान करते हैं, तुम पतिदान करके एक नई रीत शुरू करना।" जिसके बाद अनुपमा उससे ताना देते हुए कहेगी कि "मैं कन्यादान करूं ना करूं, लेकिन आप डिंपी का कन्यादान जरूर कीजिएगा। वरना मुझे बेकार में अहमदाबाद आना पडे़गा। और वो आपको अच्छा नहीं लगेगा।"

इंडिया जाने से पहले एक साथ खुशी के पल बांटेगा शाह परिवार
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि इंडिया जाने से पहले पूरा परिवार साथ में तस्वीर खिंचवाएगा और सभी एक दूसरे से गले मिलकर काफी इमोशनल हो जाएंगे। जिसके बाद बा कहेंगी कि ''आज समझ आ रहा है कि परिवार से दूर जाना कितना मुश्किल होता है। तभी अनुपमा कहेगी कि ''जिस तरह बड़ों की खुशियां बच्चों से होती हैं उसी तरह बच्चों की खुशियां भी बड़ों से होती हैं।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story