Bad Newz Trailer Out: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की 'बैड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज, कंफ्यूजन में मिलेगा कॉमेडी का डोज

Bad Newz  Release
X
Bad Newz Trailer Release
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी एक्टर एमी विर्क स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में ऐसी कंफ्यूजन है जो आपको कॉमेडी का भरपूर डोज देगी। जानिए कब होगी फिल्म रिलीज।

Bad Newz Trailer Release: साल 2019 में आई करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'गुड न्यूज' जबरदस्त हिट थी। फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। अब धर्मा इसी फिल्म का अगला भाग यानी 'बैड न्यूज' लेकर आ रहे हैं।

'बैड न्यूज' का ट्रेलर जारी
'बैड न्यूज' में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी एक्टर एमी विर्क की तिगड़ी देखने को मिलने वाली है जिसका धांसू ट्रेलर शुक्रवार 28 जून को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कहानी तृप्ति से शुरू होती है जो प्रेग्नेंट हैं और वह इस बच्चे का बाप कौन है, इस पेंच में फंसी हुई हैं। तृप्ति हेटेरोपैटर्नल सुपरफीकंडीशन नामक कंडीशन से ग्रसित हैं जिसमें उनके पेट में पल रहे बच्चे के जींस दो पिताओं से मिलकर बने हैं जो विक्की कौशल और एमी विर्क से हैं। अब इस कंफ्यूजन में कहानी अलग मोड ले लेती है जिसमें कॉमेडी का जोरदार तड़का है।

इस दिन होगी रिलीज
कुल मिलाकर फिल्म फुल ऑन कॉमेडी का डोज गेने वाली है। ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। इसके अलावा थिएटर रिलीज के बाद इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

बता दें, 'गुड न्यूज' के बाद धर्मा प्रोडक्शन्स नई जोड़ी के साथ बैड न्यूज लेकर आए हैं। ट्रेलर जबरदस्त है जिसके बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बैड न्यूज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है वहीं करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story