'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ट्रेलर रिलीज: गुदगुदाने आ रहे हैं गुत्थी और सपना! Aamir Khan, रणबीर होंगे गेस्ट; जानें कब से होगा स्ट्रीम

The Great Indian Kapil Show
X
The Great Indian Kapil Show Trailer Out
कपलि शर्मा का मच अवेटेड कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। एक बार फिर कपिल के साथ सुनील ग्रोवर 'गुत्थी' बनकर लाफ्टर का डोज़ देने वाले हैं। इसके अलावा शो में रणबीर कपूर, आमिर खान, रोहित शर्मा जैसे कई गेस्ट नजर आने वाले हैं।

The Great Indian Kapil Show Trailer Out: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का अपकमिंग शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो में एक बार फिर कपिल के साथ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जोड़ी देखने को मिलेगी। बीते कुछ समय से इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं इसी बीच आज मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने शो के ट्रेलर से पर्दा उठा दिया है।

सामने आया शो का मजेदार ट्रेलर
शनिवार 23 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में कपिल, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक की धमाकेदार तिगड़ी देखने को मिल रही है। तो वहीं लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर एक बार फिर 'गुत्थी' के रूप में वापसी करते दिख रहे हैं। इसके अलावा अर्चना पूरण सिंह इस बार भी शो में जज की कुर्सी पर बैठी नजर आएंगी।

शो का ट्रेलर काफी धमाकेदार है और लाफ्टर का खतरनाक डोज़ लेकर आने वाला है। कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स ने शनिवार को ट्रेलर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा- "यह पहले से भी ज्यादा हंसने का समय है! क्योंकि गैंग वापस आ गई है और इस बार... हम इंटरनेशनल जा रहे हैं! ट्रेलर आ गया है!

ये गेस्ट आएंगे नजर

ट्रेलर काफी मजेदार है। तो वहीं शो में आमिर खान, रणबीर कपूर और नीतू कपूर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर जैसे कई सितारों शामिल होने वाले हैं। यानि कुल मिलाकर हंसी का डोज दोगुना होने वाला है। ट्रेलर में इन सितारों की झलक देखने को मिल रही है जो काफी मजेदार है।

कब से होगा स्ट्रीम
आपको बता दें, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' 30 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने जा रही है। शो के एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे से स्ट्रीम होंगे। वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव पॉल भी शो में नजर आने वाले हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story