Sunny Leone 2nd Wedding: सनी लियोनी ने दूसरी बार रचाई शादी! 13 साल बाद किसकी बनीं दुल्हन? जानें

Sunny Leone Renews Wedding Vows With Husband Daniel Weber 13 Years After Marriage
X
सनी लियोनी की दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Sunny Leone got married second time: बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' यानी सनी लियोनी ने दूसरी बार शादी रचाई है। उनकी दूसरी शादी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जानिए सनी अब किसकी दुल्हन बनी हैं।

Sunny Leone Marries Again: 'बिग बॉस' के 5वें सीजन में एंट्री के बाद से ही एंटरटेनमेंट जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सनी लियोनी काफी लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों वह विदेश में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि सनी ने दूसरी बार शादी रचा ली है। उनकी शादी की तमाम तस्वीरें सामने आई हैं। पर उन्होंने दूसरी बार शादी किससे की है, ये सवाल सबके मन में उठ रहा है, तो आइए आपको बताते हैं।

Sunny

अपने बोल्ड एंड ब्यूटिफुल अंदाज के लिए जानी जाने वालीं सनी लियोनी ने ये शादी किसी और से नहीं बल्कि अपने ही पति डेनियल वीबर से की है। सनी ने डेनियल से साल 2011 में शादी रचाई थी जिसके बाद उन्होंने दोबारा शादी की रस्में दोहराई हैं।

Sunny leone

सनी और डेनियल ने अपने तीनों बच्चों के सामने दोबारा शादी की है। तस्वीरों में उनके जुड़वां बेटे नोआ और अशर व बेटी निशा भी साथ नजर आ रहे हैं।

Sunny leone Second wedding

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने 31 अक्टूबर को मालदीव्स में क्रिश्चियिन रीति-रिवाजों से शादी की कसमें खाईं। अब सनी ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस खबर को कन्फर्म करते हुए कुछ मीडिया हाउस के पोस्ट शेयर किए हैं जो उनकी शादी की तस्वीरें हैं।

Sunny Leone- Daniel Weber

तस्वीरों में सनी लियोनी ने वाइट कलर का खूबसूरत थाई-स्लिट गाउन पहना है। वहीं डेनियल वीबर भी वाइट कलर रंग के वेडिंग को-ऑर्ड सेट में नजर आ रहे हैं। कपल ने समुंदर के किनारे एक-दूसरे को बाहों में भरकर खूबसूरत पोज दिए।

Sunny Leone- Daniel Weber marriage

एक तस्वीर में सनी के पति उनके लिए वेडिंग स्पीच बोलते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास तीनों बच्चे मौजूद हैं। शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेजर्ट खिलाकर वेडिंग सेलिब्रेशन किया। कपल ने अपनी दूसरी शादी करने का प्लान मालदीव्स में वेकेशन के दौरान बनाया था ताकी उनके बच्चे भी इसका हिस्सा रह सकें।

Sunny Leone- Daniel Weber re-marriage

ईटाइम्स के मुताबिक, सनी लियोनी और डेनियल वेबर काफी समय से शादी की कसमों को दोहराना चाहते थे लेकिन वे उस वक्त का इंतजार कर रहे थे जब उनके बच्चे इतने बड़े नहीं हो जाएं कि वे शादी का महत्व समझ सकें। वे चाहते थे कि उनके बच्चे परिवार और प्यार का महत्व समझें। अब उन्होंने अपनी शादी के 13 साल बाद दोबारा शादी की कसमें खाई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story