Suniel Shetty Injured: शूटिंग में बुरी तरह घायल हुए सुनील शेट्टी, पसलियों में आई गंभीर चोट, इलाज जारी

Suniel Shetty got injured badly on sets of Hunter 2 hit on rib cage
X
सुनील शेट्टी शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए।
Suniel Shetty Injured: सुनील शेट्टी के साथ एक वेब शो की शूटिंग के दैरान हादसा हो गया जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। एक्टर एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे जब उन्हें चोट आई।

Suniel Shetty Injured: बॉलीवुड सुपरस्टार अन्ना यानी सुनील शेट्टी से जुड़ी बड़ी खबर आई है। अभिनेता के साथ एक शूटिंग सेट पर हादसा हो गया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। सेट पर उन्हें तत्काल डॉक्टर्स की टीम बुलाकर इलाज शुरू किया गया है।

एक्शन सीन करते वक्त हुआ हादसा
इन दिनों सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हंटर-2’ की शूटिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते समय अभिनेता के साथ हादसा हो गया और एक लकड़ी की लट्ठी उनके शरीर में लग गई जिससे उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई है। ई टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘हंटर-2’ के लिए एक एक्शन फाइटिंग सीन शूट किया जा रहा था जिसके लिए 4-5 एक्शन परफॉर्मर्स मौजूद थे। इस शूट में एक बड़ी लकड़ी की लाठ प्रॉप के रूप में इस्तमाल की गई थी जिसकी गलत टाइमिंग के कारण लाठी गलती से एक्टर की पसलियों पर लग गई।

चोट के कारण सुनली शेट्टी को बहुत तेज दर्द उठा था ऐसे में मेकर्स ने सेट पर ही डॉक्टरों की टीम बुलवाई और तुरंत जांच व इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने सेट पर ही एक्टर के लिए एक्स-रे मशीन बुलवाई और सेट पर ही फ्रैक्चर व अन्य गंभीर चोटों की जांच की। बता दें, शूटिंग में सुनील खुद ही अपने स्टंट्स कर रहे थे।

फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं औऱ उनका इलाज चल रहा है। वेब शो 'हंटर' जो साल 2023 में रिलीज हुआ था उसका अब दूसरा भाग बनने जा रहा है जिसकी शूटिंग जारी है। इसमें सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story