Richa-Ali: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम किया रिवील, 'Z' अक्षर का सबसे खूबसूरत नाम जानें

Richa Chadha and Ali Fazal announce their daughter name Zuneyra Ida Fazal
X
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई 2024 को बेटी को जन्म दिया था।
Richa-Ali baby name: हाल ही में दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया था जिसके बाद अब ऋचा चड्ढा और अली फजल ने भी अपनी नन्हीं परी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने लाडली का बेहद यूनिक नाम रखा है।

Richa Chadha and Ali Fazal Baby Name: बॉलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल 16 जुलाई 2024 एक नन्ही परी के माता-पिता बने हैं। इन दिनों वह बेटी की देखभाल में काफी बिजी हैं। उनकी लाडली को जन्म लिए तीन महीने हो गए हैं। जिसके बाद आखिरकार कपल ने अपनी प्यारी गुड़िया का नाम पहली बार रिवील किया है।

तीन महीने की हुई अली फजल और ऋचा चड्ढा की बेटी का नाम बेहद खूबसूरत और यूनीक है। कपल ने अपनी लाडली का नाम ज़ुनैरा इदा फजल रखा है। वोग को दिए इंटरव्यू और फोटोशूट की ढेर सारी तस्वीरें इस्टांग्राम पर शेयर कर कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है।

तस्वीरों में ऋचा बेटी ज़ुनैरा को गोद में उठाए लाड़ कर रही हैं। अली भी अपनी लाडली को बाहों में भरकर प्यार से पुचकार रहे हैं। अन्य तस्वीरें में उनके पैरेंटहुड की जर्नी की झलक है।

क्या है इस नाम का अर्थ
ज़ुनैरा एक इस्लामिक नाम है जो एक अरबी शब्द है। अरबी में इसका अर्थ होता है राह दिखाने वाली रोशनी। वहीं इसाक इस्लामिक अर्थ है स्वर्ग का फूल यानी स्वर्ग से उतरा फूल।

वोग के इंटरव्यू में कपल ने माता-पिता बनने के बारे में बात करते हुए कहा, "बच्चे के जन्म लेने से वो खालीपन भर जाता है, जिसके बारे में आपको शायद कभी पता भी नहीं होगा। बेटी का जन्म मुझे बेहद अलग खुशी देता है जिसे बयां करना मुश्किल है। अब मुझे और भी ज्यादा काम है। जब मैं घर से निकलता हूं तो मुझे बहुत चिंता होती है.. मैं बस चाहता हूं कि जुनैरा के आसपास हर समय ऋचा हों।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story