Sreeleela Summer Outfit: गर्मियों के लिए खोज रही हैं परफेक्ट आउटफिट, एक्ट्रेस श्रीलीला का चिकनकारी सूट पर डालिए एक नजर

Sreeleela Summer Outfit
X
एक्ट्रेस श्रीलीला का समर सीजन आउटफिट
Sreeleela Summer Outfit: एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस बार उन्होंने बेहद साधारण सफेद रंग का चिकनकारी कुर्ता पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जो गर्मी के दिनों के लिए एक परफेक्ट कुर्ता नजर आ रहा है। 

Sreeleela Summer Outfit: एक्ट्रेस श्रीलीला हमेशा अपने हर लुक को बदलती रहती हैं। चाहे बात ग्लैमरस लुक्स की हो या फिर रोजमर्रा के सिंपल स्टाइल की, फैंस उनके हर अंदाज के दीवाने हैं। इस बार उन्होंने बेहद साधारण सफेद रंग का चिकनकारी कुर्ता पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जो गर्मी के दिनों के लिए एक परफेक्ट कुर्ता नजर आ रहा है।

बता दें, सिंपल फैशन की प्रशंसक रही श्रीलीला (Sreeleela) ने इस मौके पर एक सफेद चिकनकारी कुर्ता चुना, जो अपनी नाजुक कढ़ाई के लिए जाना जाता है। कुर्ते में वी-नेकलाइन थी और इसे फेमिनिन टच दिया गया था। सफेद फूलों की कढ़ाई ने इस पहनावे में कोमलता और सुंदरता भर दी।

कॉलेज जाने के लिए परफेक्ट लुक

दरअसल, श्रीलीला ने इस चिकनकारी कुर्ते को सफेद पलाज़ो पैंट्स के साथ पेयर किया है। इन पलाजो पैंट्स पर भी बारीक हाथ की कढ़ाई थी, जो उनके देसी स्टाइल को बेहतरीन तरीके से दिखा रही थी। अगर आप चिकनकारी कुर्ते को अपने डेली रूटीन या कॉलेज के लिए स्टाइल करना चाहते हैं तो ये लुक अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Sreeleela Airport Look: गुलाबी ट्रैक सूट में लाजवाब लगीं एक्ट्रेस श्रीलीला, एयरपोर्ट पर दिया गजब का पोज

श्रीलीला ने नो-मेकअप लुक रखा था

श्रीलीला ने इस लुक में नो-मेकअप लुक अपनाया, जिसमें उन्होंने अपनी नैचुरल ब्यूटी को खूबसूरती से दिखाया है। उनका चेहरा दमकता हुआ और फ्रेश नजर आ रहा था, जिसमें बस न्यूड-शेड की लिपस्टिक का हल्का सा टच था। अपने ऑल-व्हाइट लुक में थोड़ा सा रंग जोड़ते हुए, उन्होंने येलो कलर की सिंपल फ्लैट फुटवियर पहनी थी। जो पूरे लुक को एक फ्रेश टच दे रहा था।

गर्मियों में इस तरह का कुर्ता वॉर्डरोब में करें शामिल

श्रीलीला का यह व्हाइट चिकनकारी लुक बताता है कि, हर बार आउटिंग के लिए आपको बहुत ज्यादा सजने की जरूरत नहीं है। उनकी इस स्टाइल से फैशन इंस्पिरेशन लेते हुए, आप भी अपने डेली वॉर्डरोब में एथनिक ड्रेसेस शामिल कर सकती हैं और उन्हें कम एक्सेसरीज या फिर कम मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story