Cannes Film Festival 2024: आथिया शेट्टी के कॉपी आउटफिट में शोभिता धुलिपाला ने किया कान्स डेब्यू, देखें लेटेस्ट Photos

Shobhita Dhulipala
X
Shobhita Dhulipala in Cannes 2024
फेमस एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला पहली बार कान्स समारोह पहुंची हैं। कान्स फेस्टिवल के डेब्यू लुक में शोभिता एक कॉपी आउटफिट में नजर आईं। ये नम्रता जोशीपुरा का डिजाइनर आउटफिट है।

Cannes Film Festival 2024: इस समय एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ा दुनिया के सबसे बड़े इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की हर तरफ धूम है। इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड जगत तक के कई नाम-गिरामी चेहरे कान्स के रेड कार्पेट पर उतर चुके हैं। इस साल भारत और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई हस्तियां इवेंट में शामिल हो रहे हैं।

बीते दिनों में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, दिप्ती सधवानी और नमिता थापर समेत कई सेलेब्स कान्स समारोह में नजर आ चुके हैं। इस साल फेमस एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं। इसी बीच इवेंट से उनकी पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं।

कान्स से शोभिता का पहला लुक आया सामने
फ्रांस में चल रहे समारोह से शोभिता धुलिपाला का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। वह पहली बार कान्स पहुंची हैं। हालांकि अब तक जितनी भी भारतीय अभिनेत्रियों ने इस समारोह में भाग लिया है, वे सभी यूनिक डिजाइन और फ्रेश स्टाइल स्टेटमेंट के साथ रेड कार्पेट पर उतरी हैं। लेकिन शोभिता धुलिपाला इस समारोह में एक कॉपी ड्रेस पहनी नजर आईं।

दरअसल फ्रेंच रिवेरा में आयोजित कान्स बीच पार्टी में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला पहुंची थीं। इस इवेंट में उन्होंने डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा का डिजाइन किया गया पर्पर-मजेंटा शिमर वाला जंपसूट पहना था। फ्लेयर्ड पर्पल जंपसूट में शोभिता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। लेकिन उनका ये लुक अब चर्चा में आ गया है। दरअसल एक्ट्रेस ने पार्टी के लिए जो ड्रेस कैरी की थी वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की कॉपी की गई ड्रेस है।

आथिया ने पहनी था सेम आउटफिट
पिछले साल मार्च में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में अथिया शेट्टी ने भी इसी तरह का पर्पर शिमर वाला कॉर्डेलिया जंपसूट आउटफिट पहना था। इस शो में आथिया डिजाइनर नम्रता के लिए शोस्टॉपर थीं। वहीं कान्स के पहले लुक के लिए शोभिता ने भी इसी आउटफिट को कैरी किया है। नम्रता की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस आउटफिट की कीमत 1.8 लाख रुपए है।

फिलहाल एक्ट्रेस का रेड कार्पेट लुक सामने नहीं आया है। बता दें, इस बार कियारा आडवाणी भी कान्स डेब्यू करने जा रही हैं। उनके अलावा अदिति रॉय हैदरी, जैकलीन फर्नांडिस और अन्य अभिनेत्रियां भी शामिल होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story