हार्ट अटैक के बाद 'क्लीनिकली डेड' हो चुके थे श्रेयस तलपड़े, ज़िंदगी और मौत के बीच ऐसे बची एक्टर की जान

Shreyas Talpade
X
श्रेयस तलपड़े अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू जंगल' में नज़र आएंगे।
हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी कराने वाले अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने दुखद अनुभव के बारे में बात की है। श्रेयस ने बताया कि वह क्लीनिकली डेड हो चुके थे। हाल ही में एक्टर ने अपना एक्पीरियंस शेयर किया है।

Shreyas Talpade: हाल ही में बलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpde) के स्वास्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी। बीते कुछ दिन पहले एक्टर को दिल का दौरा आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ गई थी। वहीं अब श्रेयस एंजियोप्लास्टी कराने के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। इन दिनों श्रेयस अपने वर्क मोड में भी लौट आए हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग में बिज़ी हैं।

10 मिनट तक रुकी रही थीं एक्टर की सांसे
हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी कराने वाले अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने दुखद अनुभव के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि वह अपने जीवन में पहले कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे और दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें एहसास हुआ कि जीवन बेहद कीमती चीज़ है। हार्ट अटैक के कारण श्रेयस को पिछले महीने मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां उनकी दिल की धड़कन पूरे 10 मिनट तक रुकी रही थी।

'क्लिनिकली डेड' हो चुके थे एक्टर
श्रेयस तलपड़े ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह अटैक के दौरान 'क्लिनिकली डेड' हो चुके थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले कभी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था, लेकिन उनके परिवार को हार्ट संबंधित बीमारियों का इतिहास रहा है। श्रेयस 20 साल की उम्र से लगातार काम कर रहे हैं। वह अब 47 साल के हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अपने व्यस्त कार्य शेड्यूल के कारण वह 'बेहद थकान' महसूस कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने एहतियाती कदम उठाए और कई मेडिकल टेस्ट भी कराए थे।

इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि वह आगामी कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' पर काम कर रहे थे तब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तब वह शूटिंग के लिए सैन्य अभ्यास कर रहे थे। एक्टर ने कहा- "अचानक, मुझे सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई और मेरे बाएं हाथ में दर्द होने लगा। मैं मुश्किल से अपनी वैनिटी वैन तक जा सका और अपने कपड़े बदल पाया।"

'पत्नी और लोगों को मदद के लिए धन्यवाद'
उन्होंने आगे बताया कि वह जैसे-तैसे घर पहुंचे, जहां उनकी पत्नी दीप्ति ने उनकी हालत देखी और तत्काल उन्हें अस्पताल ले गईं। वह रास्ते में ही बेहोश हो चुके थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने श्रेयस को आपातकालीन उपचार दिया। श्रेयस उस वक्त क्लीनिकली डेड हो चुके थे। एक्टर ने आगे कहा, "यह एक बड़ा कार्डियक अरेस्ट था और अगर तुरंत इसका इलाज नहीं मिलता तो मेरी सांसे दोबारा नहीं चल पातीं।" श्रेयस ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो उस मुश्किल वक्त में तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें जीने का दूसरा मौका मिला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story