Samantha: 37 साल की सामंथा बनना चाहती हैं मां, नागा चैतन्य की दूसरी शादी से पहले Ex वाइफ का सपना रह गया अधूरा

Samantha Ruth Prabhu reveals she wants to become Mother amid ex husband Naga Chaitanya 2nd wedding
X
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2021 में तलाक लिया था।
Samantha Ruth Prabhu: 'सिटाडेल: हनी बनी' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने मां बनने की इच्छआ जाहिर की है। नागा चैतन्य से तलाक के 3 साल बाद एक्ट्रेस ने कहा है कि वह अभी भी मां बनने का सपना रखती हैं।

Samantha Ruth Prabhu On Motherhood: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का साल 2021 में तलाक हो गया था। अब जहां दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, वहीं सामंथा ने तलाक के 3 साल बाद मां बनने की ख्वाहिश रखने पर बात की है।

इन दिनों सामंथा वरुण धवन संग अपनी हालिया रिलीज स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। शो में वह दमदार स्टंट्स और एक्शन करते नजर आ रही हैं। शो में वह एक बेटी की मां के रोल में हैं। वहीं अब शो के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने मदरहुड पर खुलकर बात की है।

सामंथा ने मां बनने की जताई इच्छा
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में 37 साल की सामंथा रुथ प्रभु ने मां बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह अभी भी मां बनना चाहती हैं और उन्हें उम्र की परवाह नहीं है। सामंथा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसके लिए बहुत देर हो चुकी है। मेरे पास अभी भी मां बनने का सपने है... और हां, यकीनन मैं मां बनना पसंद करूंगी। मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी।"

Samantha

एक्ट्रेस ने आगे मदरहुड पर कहा- "ये काफी खूबसूरत एक्सपीरियंस है। मैं इसका इंतजार कर रही हूं। अक्सर लोग उम्र को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में ऐसा कोई समय नहीं है जब आप मां नहीं बन सकतीं।" एक्ट्रेस जो सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' में मां के किरदार में हैं, उन्होंने कहा कि जब वह चाइल्ड आर्टिस्ट (शो में उनकी बेटी) के साथ काम कर रही थीं, तब उन्हें लगा कि वह अपनी ही बेटी से बात कर रही हैं।

दूसरी शादी करेंगे नागा चैतन्य
अब सामंथा का मां बनने की ख्वाहिश रखने वाला ये बयान सुर्खियों में छा गया है। एक्ट्रेस का ये बयान उस समय आया है जब उनके एक्स हसबैंड दोबारा शादी रचाने जा रहे हैं। सामंथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी और 4 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लेते हुए 2021 में तलाक ले लिया था। वहीं अब नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से 4 दिसंबर 2024 को शादी करने जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story