Controversy: राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, CM चंद्रबाबू नायडू और परिवार पर आपत्तिजनक पोस्ट कर फंसे

Police Case Against Ram Gopal Varma For Offensive Posts Against CM Chandrababu Naidu
X
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है।
Ram Gopal Varma: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। मामला आंध्र प्रदेश के सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर है। क्या हैं उनपर आरोप, जानिए।

Ram Gopal Varma: मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों में गिर जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया था जिसके चलत वह कानूनी पचड़े में पंस गए हैं। दरअसल सोमवार को राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में पुलिस में एक शिकायत दर्ज हुई है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं।

क्या है मामला
दरअसल ये मामला राम गोपाल वर्मा के उस पोस्ट से जुड़ा है जो उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया था। पुलिस के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत में उनपर पर ऑनलाइन मानहानि और झूठी जानकारी फैलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग करने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि वर्मा के पोस्ट से मुख्यमंत्री और उनके परिवार की गरिमा-प्रतिष्ठा को हानि पहुंची है।

राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश समेत टीडीपी नेताओं और जनसेना पार्टी के चीफ, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के मॉर्फ्ड फोटोज और कंटेंट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए थे। ये पोस्ट उन्होंने अपनी फिल्म 'व्यूहम' के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। फिल्म में कुछ पॉलिटिकल मुद्दों को छेड़ा गया था जिसकी रिलीज देरी से हुई थी।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया था जिसमें साल 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की दुखद मौत और उसके बाद उनके बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा YSR कांग्रेस पार्टी के गठन पर आधारित थी, जो 2019 से 2024 तक आंध्र के सीएम थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story