Mission Impossible 8: हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज से मिलीं 23 साल की अवनीत कौर, 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में होगी एंट्री?

Avneet Kaur meets Hollywood star Tom Cruise on the sets of Mission Impossible 8
X
टॉम क्रूज अपनी फ्रैंचाइजी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में नजर आएंगे।
Mission Impossible 8: टीवी एकट्रेस और पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अवनीत कौर को हाल ही में हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज से मिलने का मौका मिला है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर टॉम क्रूज संग तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Avneet Kaur meets Tom Cruise: अवनीत कौर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर छाई रहती हैं। 31.9 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ इंटरनेट पर कहर ढाने वालीं अवनीत कौर को हाल ही में हॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम स्टार टॉम क्रूज से मिलने का मौका मिला। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉम क्रूज के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर फैंस को शॉक कर दिया।

अवनीत कौर ने टॉम क्रूज के सिथा शेयर कीं फोटोज
अवनीत कौर और टॉम क्रूज की ये तस्वीरें एक्टर की अपकमिंग फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट पर ली गई हैं। तस्वीरों में वह हॉलीवुड स्टार के साथ पोज देती उनके साथ हाथ मिलाते और गले लगते हुए दिख रही हैं। अवनीत कौर और टॉम क्रूज की ये फोटोज़ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसके बाद कयास लगने शुरू हे गए हैं कि वह हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू कर सकती हैं।

फैंस का मानना है कि अवनीत कौर मिशन इम्पॉसिबल 8 का हिस्सा हो सकती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने इसपर कोई जानकारी नहीं दी हैं। उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- "मैं अभी भी खुद को चुटकी काट कर रही हूं। मुझे अगली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसमें एकमात्र स्टार टॉम क्रूज हैं।' उन्होंने आगे लिखा- फिल्ममेकिंग का जादू पहली बार देखने को मिला... टॉम ने खुद स्टंट्स परफॉर्म किए जो बेहतरीन थे। इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करने का और इंतजार नहीं कर सकती। अपडेट के लिए फिल्म की रिलीज 23 मई, 2025 की तारीख के करीब बने रहिए।"

आपको बता दें, टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल का दमदार ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज हुआ है। इसके आठवें पार्ट का नाम मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग है जो 23 मई, 2025 को रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story