Sai Ali Khan Net Worth: लग्जूरियस पैलेस, कई एकड़ की प्रॉपर्टी, कितनी है सैफ अली खान की नेट वर्थ?

Saif Ali Khan Rs 1200 crore total net worth, Rs 800 crore Pataudi Palace, know about him
X
अभिनेता सैफ अली खान की कितनी है कुल नेट वर्थ? जानिए।
saif ali khan net worth: अभिनेता सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे अमीर हस्तियों में से एक हैं। वह पटौदी विरासत के 10वें नवाब हैं। उनके पास लग्जरी पटौदी पैलेस, महल और कई करोड़ की प्रॉपर्टीज हैं। जानिए सैफ अली खान की कुल नेट वर्थ।

Sai Ali Khan Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बुधवार देर रात एक अज्ञात शख्स ने उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया और इस दौरान एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया। अभिनेता की अस्पताल में सर्जरी की गई है और वह खतरे से बाहर हैं। सैफ उन तमाम बड़ी हस्तियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनके पास लग्जरी की कोई कमी नहीं। पटौदी पैलेस, कई एकड़ की प्रॉपर्टीज से लेकर बिजनेस वेंचर्स तक, सैफ करोड़ों में कमाई करते हैं। उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है आइए जानते हैं।

undefined

सैफ अली खान नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। वह फिल्मी जगत की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक हैं। इनकी लग्जरी लाइफ किसी से छिपी नहीं है। उनके पास लग्जरी पैलेस, कॉटेज, खेत समेत करोड़ों की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के पास कुल 1,200 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा हरियाणा में उनका पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें- attack on saif ali: सैफ अली की हुई सर्जरी, खतरे से बाहर; डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी से निकाला 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा

undefined

सैफ का मध्यप्रदेश के भोपाल से खासा रिश्ता है। वह पटौदी विरासत के 10वें नवाब हैं। सैफ अली खान मशहूर क्रिकेटर और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के इकलौते बेटे हैं। नवाब मंसूर भोपाल के भी नवाब थे और इसी तरह अब सैफ भी भोपाल के नवाब माने जाते हैं। उनकी मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं। पटौदीज़ की संपत्ति हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई जगहों पर फैली हुई है।

undefined

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली पर हमला करने वाला कौन? घर में कैसे घुसा? मुंबई पुलिस ने क्या कहा? जानिए

हरियाणा और राजस्थान के अलावा भोपाल में भी पटौदी परिवार की करोड़ों की संपत्ति मौजूद है। उनके पास पुराने भोपाल का आधे से ज्यादा हिस्सा और आसपास के जंगलों को मिलाकर करीब हजारों एकड़ की जमीन है। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग इसी पैलेस में हुई थी।

undefined

1200 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के साथ सैफ बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। तो वहीं उनकी पत्नी करीना कपूर करीब 485 करोड़ रुपए नेट वर्थ की मालकिन हैं। इसी के साथ इस रॉयल कपल की कुल संपत्ति लगभग 1650 करोड़ रुपए के करीब है। सैफ और करीना ने 2012 में शादी रचाई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे- तैमूर और जेह अली खान हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story