ICU में सैफ अली खान: अस्पताल पहुंचे करीना-करिश्मा और रणबीर-आलिया, बेसुध दिखीं बहन सोहा; देखें Video

Kareena Kapoor, Karisma, Ranbir alia, arrives at Lilavati Hospital to meet Saif Ali Khan
X
सैफ अली खान पर एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया जिसके चलते वह घायल हो गए।
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। बीती रात हमलावर ने घर में घुसकर अभिनेता पर चाकू से कई वार किए। एक्टर की अस्पताल में सर्जरी हुई है।

Sai Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2 बजे जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात शख्स ने एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया। घर में मौजूद मेड और स्टाफ से झड़प के दौरान सैफ अली खान बीच-बचाव में आए और इसी दौरान शख्स ने उनपर चाकू से 6 बार हमला कर दिया। एक्टर को देर रात लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं। गुरुवार सुबह अभिनेत्री करीना कपूर अपने पति से मिलने अस्पताल पहुंची। एक्टर की बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम भी आज सुबह आनन-फानन में लीलावती अस्पताल पहुंचे। करीना की बहन करिशअमा भी गुरुवार को सैफ का हालचाल लेने पहुंची।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में करीना कपूर को कार से लीलावती अस्पताल में आते देखा गया। वह रेड कलर की शर्ट पहने स्पॉट हुईं। बता दें, घर में हमले के वक्त करीना कपूर और उनके बच्चे घर पर ही मौजूद थे। देर रात करीब साढ़े 3 बजे एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं गुरुवार सुबह खबर मिलते ही सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अपने पिता से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल रवाना हुए। सामने आए वीडियो में दोनों स्टारकिड को हॉस्पिटल में जाते देखा गया। बता दें, सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ अलग घर में रहते हैं। अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक साल 2004 में हुआ था।

सैफ अली खान की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमु के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस को चिंतित और बेसुध देखा गया। एक-एक कर सैफ के परिवार के सदस्य उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

अपने जीजा का हालचाल लेने अभिनेता रणबीर कपूर वाइफ आलिया भट्ट के साथ लीलावती अस्पताल आते दिखे। दोनों स्टार्स को अपनी प्राइवेट कार से आते देखा गया। अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी एक्टर का हालचाल लेने अप्सताल आती दिखीं।

देर रात घर में घुसा चोर
सैफ अली खान इस वक्त आईसीयू में हैं। उनकी स्थिति स्थिर है। एक्टर का हालचाल लेने उनके परिवार के सदस्य एक-एक कर अस्पताल पहुंच रहे हैं। बता दें, बुधवार देर रात एक्टर के घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया था। हाथापाई के दौरान उसने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया। एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया गया। इसके चलते उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा घुस गया। अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई और सफलता से चाकू का टुकड़ा निकाला गया।

फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जानारी के अनुसार, हादसे में शामिल एक शख्स की पुलिस ने पहचान की है। वहीं अभिनेता के स्टाफ और मेड से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story