attack on saif ali: सैफ अली की हुई सर्जरी, खतरे से बाहर; डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी से निकाला 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा

Saif Ali Khan Attack
X
Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर बुधवार (16 जनवरी) की रात एक अज्ञान ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया। चाकू एक्टर की रीढ़ में धंस गया । लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकाल दिया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार (16 जनवरी) की रात जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई के खार इलाके में घर में घुसकर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे। चाकू का टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी में धंस गया था। मुंबई के लीलावती के अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी की रीढ़ में फंसे 2.5 इंच चाकू के टुकड़े को निकाल दिया है। अस्पताल ने कहा है कि फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं।

डॉक्टरों ने की है सैफ अली खान की सर्जरी
लीलावती अस्पताल ने सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। लीलावती अस्पताल ने कहा है कि डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे ने सैफ की सर्जरी की। डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ की हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गहरी हैं। एक्टर को 24 घंटे तक आईसीयू में रखा जाएगा। अभिनेता की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। एक्टर के रिकवरी में समय लगेगा।

देरा रात हुआ एक्टर पर हमला
यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई, जब सैफ अली खान अपने घर पर मौजूद थे। इस हमले में अभिनेता के शरीर पर चाकू के 2-3 वार किए गए हैं। उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।सैफ अली खान पर हमले की खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में चिंता फैल गई है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

सैफ के शरीर पर चाकू से वार के 6 घाव
अस्पताल के मुताबिक सैफ के गले, पीठ, हाथ और सिर पर चाकू से वार किए गए हैं। गंभीर हालत में सैफ को रात 3 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनकी सर्जरी की। अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिसमें दो घाव गहरे हैं। इनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगा है।

हाई सिक्योरिटी में सेंध कैसे लगी?
यह घटना खार के फार्च्यून हाईट्स में हुई, जो एक हाई-सिक्योरिटी सोसाइटी है। सवाल उठ रहे हैं कि इतना कड़ा सुरक्षा प्रबंधन होने के बावजूद हमलावर अंदर कैसे घुसा। इसके अलावा, वह घटना के बाद वहां से भागने में कैसे सफल रहा। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सैफ की टीम ने प्रशंसकों से प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है।

सैफ पर हमले की दो थ्योरी सामने आई
सैफ अली खान के घर पर हमलावर के घुसने की दो थ्योरी सामने आई हैं। एक्टी की टीम के मुताबिक, यह हमला चोरी की नीयत से किया गया। बयान में बताया गया कि हमले के दौरान सैफ का एक कर्मचारी भी घायल हुआ। वहीं, पुलिस का कहना है कि हमलावर की अभिनेता की मेड से बहस हुई थी, जिसके बाद सैफ ने बीच-बचाव की कोशिश की और हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया।

पुलिस की जांच और हमलावर की तलाश
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मेड और हमलावर के बीच कोई आपसी संबंध था। इस घटना के कई पहलू अभी स्पष्ट नहीं हैं। क्या हमलावर पहले से किसी योजना के तहत आया था? मेड और हमलावर के बीच बहस की असल वजह क्या थी? पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। घर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है।

चोर और सैफ के बीच हुई हाथापाई
मुंबई पुलिस के मुताबिक, रात के समय एक अज्ञात चोर सैफ अली खान के घर में घुस आया। चोर और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद चोर ने अभिनेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि चोर ने सैफ के शरीर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि चोर कौन था और उसने यह हमला क्यों किया।

परिवार के दूसरे सदस्य कहां थे?
हमले के दौरान अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे तैमूर अली और जहांगीर अली घर पर ही मौजूद थीं। पिता पर हमले की खबर सुनने के बाद बेटी सारा अली और इब्राहिम अली लीलावती अस्पताल पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story