'वह एक अपराधी है': रेवती संपत ने सिद्दीकी पर यौन शोषण का लगाया आरोप, एक्टर ने AMMA पद से दिया इस्तीफा

Revathy Sampath
X
'वह एक अपराधी है': रेवती संपत ने सिद्दीकी पर यौन शोषण का लगाया आरोप, एक्टर ने AMMA पद से दिया इस्तीफा
एक्ट्रेस रेवती संपत ने एक्टर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के महासचिव सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपों के बाद एक्टर ने अपने AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। 

Revathy Sampath: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री हलचल मच गई है। जैसे ही ये रिपोर्ट सामने आई कई एक्ट्रेसेस के साथ हुए उत्पीड़ और शोषण के राज का खुलासा किया गया। इसी बीच श्रीलेखा मित्रा और सोनिया तिलकन के बाद एक्ट्रेस रेवती संपत ने एक्टर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के महासचिव सिद्दीकी पर दुर्व्यवहार और मौखिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं आरोपों के बाद सिद्दीकी ने अपने AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

रेवती संपत ने सिद्दीकी पर यौन शोषण का लगाया आरोप
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ''यह घटना तब हुई, जब वह 21 साल की थी। सिद्दीकी ने शुरू में फेसबुक पर उससे संपर्क किया था, उसे "मोल" कहकर संबोधित किया था, यह शब्द केरल में अक्सर एक युवा लड़की या बेटी को संदर्भित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मुझे ये नहीं मालूम था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।''

'सिद्दीकी एक अपराधी है'
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ''ये किस्सा मलयालम फिल्म के दौरान का है। सिद्दीकी की तरफ से गाली-गलौज की गई। चर्चा के दौरान उसने मेरा यौन शोषण किया। अब वो जो चेहरा दिखा रहा है, वो वैसा नहीं है जो मैंने पहले देखा था।" सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ''उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया और दोनों तरह से प्रताड़ित किया है। सिद्दीकी एक अपराधी है। मैं गंभीर मानसिक आघात से गुजरी हूं।''

'ऐसा लगा जैसे वो सब जानबूझकर कर रहे थे'
''इसने मेरे पेशेवर जीवन को भी प्रभावित किया। कोई भी सिस्टम मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ। मुझे बोलने में बहुत समय लगा। हमले के बाद, सिद्दीकी ने ऐसा व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो और मेरे सामने ऐसे खड़ा रहा जैसे यह सामान्य बात हो। सभी ने इस तरह से प्रतिक्रिया दी जैसे यह एक सामान्य घटना हो। ऐसा लगा कि जैसे वो सभी जानबूझकर ऐसा कर रहे थे।"

सिद्दीकी ने AMMA पद से दिया इस्तीफा
हालांकि, रेवती के आरोप के बाद सिद्दीकी ने रविवार को आधिकारिक तौर पर एएमएमए अध्यक्ष मोहनलाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story