Pushpa 2: रश्मिका मंदाना के 28वें जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज़! 'पुष्पा 2' से सामने आई 'श्रीवल्ली' की पहली झलक

Rashmika Mandanna as Srivalli in Pushpa: the Rule
X
'पुष्पा 2' से सामने आया रश्मिका मंदाना का पहला लुक
साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रशमिका मंदाना 5 अप्रैल को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' से एक्ट्रेस की पहली झलक सामने आ गई है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है।

Rashmika Mandanna First Look From Pushpa 2: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री से लेकर अब बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। आज यानि 5 अप्रैल को वह अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa: The Rise) की ताबड़तोड़ सफलता के बाद एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है।

बीते साल रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' में भी एक्ट्रेस के रोल को खूब पसंद किया गया जिसके बाद वह रातों-रात लोगों की नेशनल क्रश बन गईं। फिलहाल एक्ट्रेस मेस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी जिसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं।

'पुष्पा 2' से सामने आया श्रीवल्ली का फर्स्ट लुक
इसी बीच आज रश्मिका मंदाना के 28वें जन्मदिन पर 'पुष्पा: द रूल' के मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज़ दिया है। मेकर्स ने 5 अप्रैल को फिल्म से एक्ट्रेस की पहली झलक से पर्दा उठाते हुए एक लेटेस्ट पोस्टर जारी कर दिया है। फर्स्ट लुक में एक्ट्रेस की श्रीवल्ली के किरदार में झलक देखने को मिल रही है। पोस्टर में रश्मिका का ये लुक काफी रौबदार और खूबसूरत लग रहा है, ठीक जैसे पिछली फिल्म 'पुष्पा' में था।

हरी-गोल्डन सिल्क साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए और ढेर सारी ज्वेलेरी पहने रश्मिका अपनी तीखी अदाओं से फैंस का दिल लूट रही हैं। उनके इस शार्प लुक वाले इस पोस्टर से साफ झलक रहा है कि फिल्म में उनका किरदार दमदार होने वाला है। इस तस्वीर को शेयर कर फिल्म के मेकर्स ने एक्ट्रेस को उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है।

कब रिलीज होगी फिल्म?
'पुष्पा: द रूल' में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की हिट जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। बता दें, अल्लू अर्जुन के बर्थडे यानि 8 अप्रैल 2024 को फिल्म का पहला टीजर वीडियो रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story