Shocking Reveals: रणवीर सिंह की 'बहन' से टीचर ने की गंदी हरकत; बोलीं- '8 साल की थी, मुझे Lip Kiss किया'

Anjali Anand reveals she was molested, teacher kissed her at age 8
X
रणवीर सिंह के साथ ये अभिनेत्री एक फिल्म में नजर आ चुकी हैं।
मशहूर अभिनेत्री के साथ बचपन में उसके डांस टीचर ने गलत हरकत की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह खुद को उसका पिता कहता था और उसकी जिंदगी कंट्रोल में रखता था। कौन है ये एक्ट्रेस जानिए।

Actress shocking reveals: बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ घटी भयानक आप-बीतियां सुनाई हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपने बचपन के बारे में शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि जब वह छोटी उम्र की थीं तब उनके साथ उनके टीचर ने गंदी हरकत की थी। हम बात कर रहे हैं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाने एक्ट्रेस अंजलि आनंद की।

अंजलि आनंद का शॉकिंग खुलासा
अंजलि आनंद हालिया वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आई हैं। वह पूर्व अभिनेता दिनेश आनंद की बेटी हैं। अंजलि आनंद ने 2017 में वेब सीरीज़ अनटैग से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिलने से पहले टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने अपने बचपन के उस दर्दनाक समय को याद करते हुए बताया जब उनके डांस टीचर ने 14 साल की उम्र तक उनकी ज़िंदगी पर हुक्म चलाया और जब वह सिर्फ 8 साल की थीं तब उनके साथ गलत हरकत की।

हाउटरफ्लाई से बातचीत में अंजलि ने कहा, "मुझे समझ नहीं थी कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं महज 8 साल की थी.. ये हादसा मेरे पिता के गुज़र जाने के ठीक बाद हुआ। डांस टीचर का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा पिता हूं' और मैंने उनकी बात पर यकीन कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ समझ नहीं आया। फिर उन्होंने धीरे-धीरे शुरुआत की - उन्होंने मेरे होंठों पर एक किस दिया और कहा, 'पिता ऐसा ही करते हैं'।"

ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी की साली अंजलि मर्चेंट ने लूटी महफिल: राधिका की बहन के दीवाने हुए लोग; तस्वीरें वायरल

'मुझपर हुक्म चलाता था, जिंदगी कंट्रोल में रखी'
अंजलि आनंद ने आगे बताया कि डांस टीचर उनके फोन के मेसेजेस पर नज़र रखते थे। उन्होंने कहा- "वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देते थे। वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था; वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनने को कहता था ताकि मैं दूसरों को आकर्षक न लगूं। जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के करीबी दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया।

एक्ट्रेस ने आगे कहा- उसने (टीचर) मुझे उस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया। वह मुझे लेने मेरे स्कूल के बाहर इंतज़ार करता था, और हर कोई सोचता था, ये शख्स हमेशा वहां क्यों रहता है?' लेकिन किसी ने यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि ऐसा क्यों हुआ।" एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके पहले बॉयफ्रेंट ने उस टीचर से उनकी जिंदगी बचाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story