Mahakumbh 2025: राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा संग पहुंचे महाकुंभ; त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, देखें Photo

Rajkummar Rao Patralekhaa visits Mahakumbh Mela, take holy dip at Triveni Sangam
X
एक्टर राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया।
Rajkummar Rao visits Mahakumbh Mela: बॉलीवुड और खेल जगत से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियां प्रयागराज पहुंचकर महांकुभ मेले में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा संग महाकुंभ में स्नान किया।

Rajkummar Rao visits Mahakumbh Mela: देश के भव्य आयोजन महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे भी महाकुंभ मेले में भाग लेने आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। उनके साथ साध्वी भगवति सरस्वती मौजूद रहीं जिन्होंने राजकुमार और पत्रलेखा को विधि-विधान से पवित्र स्नान कराया और संगम नदीं में पूजा कराई। कपल की तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

उन्होंने यहां पहुंचकर ऋषिकेश के प्रसिद्ध धार्मिक गुरु परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वति से भी मिलाकात की। परमार्थ निकेतन ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ मुलाकात और महाकुंभ यात्रा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें उन्हें संगम में स्नान करते देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचीं ईशा गुप्ता; भगवा रंग में रमीं एक्ट्रेस ने संगम में किया पवित्र स्नान

एक अन्य वीडियो में राजकुमार राव संगम में डुबकी लगाते हुए महादेव की आस्था में लीन दिख रहे हैं। ANI से बात करते हुए राजकुमार ने महाकुंभ मेले में यात्रा का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, "यहां का माहौल बहुत अच्छा है। जब मैं पिछली बार अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में आया था, तो उस अनुभव ने मेरी जिंदगी बदल दी थी।"

बता दें, बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियां भी अब तक इस पवित्र स्थान का दौरा करने के लिए महाकुंभ आ चुके हैं। इनमें अभिनेत्री हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, मिलिंद सोमन और ईशा गुप्ता के अलावा कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story