Radhika Apte Baby Girl: मां बनीं राधिका आप्टे, नन्हीं बेटी को ब्रेस्ट फीड कराते शेयर की Photo

Radhika Apte
X
राधिका आप्टे ने बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में शादी की थी।
Radhika Apte Baby Girl: अभिनेत्री राधिका आप्टे मां बन गई हैं। शादी के 12 साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने नन्हीं परी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी।

Radhika Apte Welcomes Baby Girl: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद पहली बार मां बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर के जरिए किया जो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। फोटो में वह अपनी नन्हीं परी को ब्रेस्ट फीड कराती नजर आ रही हैं।

बेटी के साथ पहली तस्वीर की शेयर
इस पोस्ट के साथ राधिका आप्टे ने बताया है कि उनकी बेटी के जन्म को एक हफ्ता हुआ है। हालांकि उन्होंने बेटी के जन्म की तारीख का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म एक बफ्ते बाद ही वह काम पर लौट गई है। दरअसल राधिका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह बिस्तर पर बैठकर अपनी नवजात बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हैं और साथ ही लैपटॉप पर काम कर रही हैं।

राधिका ने अपने मदरहुड के चैप्टर को शुरू करते हुए इंस्टाग्राम पर बताया कि वह अपनी बेटी जन्म के बाद से ही काम में व्यस्त हो चुकी हैं। फोटो में वह अपनी लाडली को गोद में लिए बैठी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "जन्म के बाद अपनी एक हफ्ते की बेटी के साथ पहली वर्क मीटिंग अटेंड कर रही हूं। एक्ट्रेस ने हैशटैग में बताया की उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।

एक्ट्रेस के पोस्ट पर अभिनेता विजय वर्मा, टिस्का चोपड़ा, जोया अख्तर, दिव्येंदू, कोंकणा सेन शर्मा और मोना सिंह समेत कई कालाकारों ने कमेंट कर बधाई दी है।

राधिका शादी के 12 साल बाद बनीं मां
'बदलापुर', 'अंधाधुंध', 'रात अकेली है', 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' और 'पैडमैन' जैसी पॉपलुर फिल्मों में नजर आ चुकीं राधिका आप्टे इंडस्ट्री की जानी-मानी और टैलेंटड अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2012 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट टेलर से एक इंटीमेट फंक्शन में शादी रचाई थी। अब शादी के 12 साल बाद कपल ने अपने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story