हैदराबाद भगदड़ केस: अल्लू अर्जुन को कॉफी पीते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर की वाइफ हुईं इमोशनल; Video

Allu Arjun Arrested
X
अल्लू अर्जुन को फिल्म थिएटर में भगदड़ के कारण एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Allu Arjun Arrested: अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में एक्टर को गिरफ्तारी दौरान घर के बाहर कॉफी पीते देखा जा सकता है। एक्टर की पत्नी भी भावुक होती नजर आईं।

Allu Arjun Arrested: 'पुष्पा 2' अभिनेता अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की सुबह हैदराबाद पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ हादसे में हुई एक महिला की मौत के मामले में एक्टर को पुलिस ने पूछताछ के लिए अरेस्ट किया। निचली अदालत में पेश होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हालांकि बाद में हाई कोरट् से उन्हें जमानत दे दी गई।

अभिनेता की गिरफ्तारी से हर कोई सदमे में हैं। शुक्रवार को जब पुलिस उन्हें उनके घर पर अरेस्ट करने पहुंची तब अभिनेता कॉफी पी रहे थे। एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें एक्टर अपने घर के बाहर चाय पीते और अपनी पत्नी के सिर पर चूमते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अभिनेता अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत, सुबह गिरफ्तारी के बाद हुई थी 14 दिन की जेल

इमोशनल हुईं अल्लू अर्जुन की पत्नी
अब तक अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त अभिनेता के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता अपने घर की पार्किंग लॉन में खड़े हैं और पुलिस उनके साथ खड़ी है। अल्लू इस दौरान कॉफी पी करे हैं और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी को मायूस देखा जा सकता है।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के दौरान अल्लू अर्जुन की पत्नी बेहद भावुक हो गईं जिन्हें संभालते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी को गाल पर किस किया। इसके बाद पुलिस उन्हें अरेस्ट कर के ले गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्टर ने सफेद रंग का हुडी पहना था जिसपर पुष्पा 2 का डायलॉग लिखा देखा जा सकता है। सामने आए एक वीडियो में अल्लू ने मीडिया को बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब वह ब्रेकफास्ट कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन गिरफ्तार: 'पुष्पा 2' प्रीमियर के दौरान भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, महिला की हुई थी मौ

बता दें, मामला 4 दिसंबर का है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग में अभिनेता अल्लू अर्जुन अचानक पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए थिएटर में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई थी जिससे भगदड़ मच गई और हादसे में 35 वर्षीय एक महिला की जान चली गई थी और उनका एक बेटा भी बुरी तरह जख्मी हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story