'आधे बिक चुके, आधे डरपोक हैं': प्रकाश राज ने Bollywood इंडस्ट्री पर क्यों कसा तंज? जानिए

प्रकाश राज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के कुछ लोग डरे हुए हैं, तो कुछ बिके हुए हैं। आखिर प्रकाश राज की ये प्रतिक्रिया क्यों आई है? जनिए।

Updated On 2025-05-05 16:18:00 IST
प्रकाश राज ने बॉलीवुड पर कसा तंज, जानिए वजह...

Prakash Raj: अभिनेता प्रकाश राज अपनी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वह पॉलिटिकल मुद्दों पर बात करने से  कभी नहीं कतराते। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते हुए कह कि कई लोग राजनीतिक मुद्दों पर चुप रहने का फैसला करते हैं तो कोई डरे हुए हैं।

प्रकाश राज ने बॉलीवुड को बनाया निशाना
एक इंटरव्यू में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता प्रकाश राज ने अपने सहकर्मियों के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे अपने सहकर्मियों में से आधे बिक चुके हैं और आधे डरे हुए हैं क्योंकि उनमें ताकत नहीं है। मेरा एक बहुत करीबी दोस्त है, जिसने मुझसे कहा, 'प्रकाश आप में दम है, आप बोल सकते हैं, मैं नहीं बोल सकता।' मैंने उससे कहा कि मैं समझता हूं लेकिन मैं उसे माफ नहीं कर सकता क्योंकि भविष्य में जब इतिहास लिखा जाएगा, तो वह अपराध करने वालों को माफ कर देगा, लेकिन चुप रहने वालों को नहीं। एक्टर ने कहा हर कोई इस देश का जिम्मेदार नागरिक है।

वॉन्टेड एक्टर से जब पूछा गया कि राजनैतिक मुद्दों पर सक्रिय होने के कारण इंडस्ट्री में उन्हें पर्याप्त रोल नहीं मिल रहे, इसपर एक्टर ने कहा- "उन्हें बस यही चिंता है कि अगर वे मेरे साथ किसी फिल्म में काम करेंगे तो उन्हें वह नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें उम्मीद है। तो, यह इसका एक हिस्सा है। यहां माहौल ऐसा ही है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या अभिनेता अपनी बात बेबाकी से कहने के कारण काम में अवसर खो देते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "ऐसा नहीं है कि आपको काम नहीं मिलेगा, आपको काम मिलता है और मिलेगा, लेकिन उतना नहीं।"

हाल ही में प्रकाश राज साउथ फिल्म रेट्रो में नजर आ रहे हैं जो 1 मई को रिलीज हुई है। 

Similar News

Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन: 43 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, संगीत जगत में शोक की लहर

‘कांतारा चैप्टर 1’ऑस्कर 2026 में हुई नॉमिनेट: ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई, कहा- 'ये इतिहास है'