'सूर्यवंशम' एक्ट्रेस सौंदर्या की हुई थी हत्या: 21 साल बाद अभिनेता मोहनबाबू पर हत्या का आरोप; प्लेन क्रैश में हुई थी मौत

Police complaint Files against Mohan Babu over Sooryavansham actress Soundarya death after 22 years
X
अभिनेत्री सौंदर्या फिल्म 'सूर्यवंशम' में नजर आई थीं।
Soundarya Death case: अमिताभ बच्चन की पॉपुलर फिल्म 'सूर्यवंशम' में नजर आई एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत के मामले में साउथ के दिग्गज अभिनेता का नाम सामने आया है। उनपर हत्या के आरोप लगे हैं।

Soundarya Death case: अमिताभ बच्चन की सबसे चर्चित फिल्म 'सूर्यवंशम' में 'राधा' के किरदार में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सौंदर्या की मौत का 21 साल बाद खुलासा हुआ है। 2004 में एक प्लेन क्रैश में अभिनेत्री की मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में दिग्गज साउथ एक्टर मोहनबाबू पर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप लगा है। एक्टर के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज हुआ है।

मोहनबाबू पर हत्या का केस दर्ज
एक शख्स ने मोहनबाबू को सौंदर्या की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए आंध्र प्रदेश में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि सौंदर्या की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी जिसमें मोहन बाबू का हाथ है। बता दें कन्नड़ अभिनेत्री सौंदर्या की 17 अप्रैल 2004 को एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। इस हादसे में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस राजशेखर रेड्डी का भी निधन हो गया था।

undefined
सौंदर्या फिल्म 'सूर्यवंशम' में नजर आई थीं

जमीनी विवाद को लेकर हत्या की साजिश
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता का दावा है कि मोहन बाबू कई समय से सौंदर्या और उसके भाई पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। इसके चलते एक्टर ने सैंदर्या की हत्या की साजिश रची। कहा गया है कि एक्ट्रेस की मौत के बाद मोहनबाबू ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। शिकायतकर्ता ने कहा है वह पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं क्योंकि मोहनबाबू उन्हें कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मोहनबाबू कन्नड़-तेलुगू फिल्मों में विलेन की भूमिका में जर आ चुके हैं। वहीं अभिनेत्री सौंदर्या को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'सूर्यवंशम' में देखा गया था। अभिनेत्री ने 2004 में राजनीति में कदम रखा था। वह 17 अप्रैल 2004 को एक पॉलिटिकल रैली में शामिल होने के लिए विमान में बैठी थीं। उनके साथ उनके भाई भी थे। उड़ान के दौरान प्लेन में आग लग गई थी जिस हादसे में कई पैसेंजर्स की मौत हो गई थी। हादसे के बाद सौदर्या की बॉडी का कोई अता-पता नहीं लग पाया
था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story