Udit Narayan: 'उदित की पप्पी...' किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुदका उड़ा मजाक, देखें मजेदार Video

Udit Narayan Reacts To His Kissing Controversy During Event, viral video
X
उदित नारायण ने अपने वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट किया है।
Udit Narayan: उदित नारायण ने अपनी किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने किसिंग वाले वायरल वीडियो पर खुद का मजाक उड़ा रहे हैं।

Udit Narayan: संगीत दुनिया के बादशाह उदित नारायण हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें उदित नारायण स्टेज से फीमेल फैंस को लिप किस करते हुए दिखे थे। इसके बाद सिंगर की जमकर आलोचना हुई थी। अब इस कंट्रोवर्सी पर खुद उदित नारायण ने मजाकिया अंदाज में अपना रिएक्शन दिया है।

उदित नारायण ने किसिंग वीडियो पर ली चुटकी
दरअसल हाल ही में डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की अपकमिंग फिल्म पिंटू की पप्पी का म्यूजिक लॉन्च इवेंट आयोजित हुआ था जिसमें उदित नारायण भी मौजूद थे। इस दौरान उदित नारायण मंच पर पहुचे और मुस्कुराते हुए कहा- क्या टाइटल रखा है आपने। खूबसूरत टाइटल है आपकी फिल्म पिंटू की पप्पी... पप्पी तो ठीक है, ये उदित की पप्पी तो नहीं। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगते हैं।

इसके बाद आगे उदित कहते हैं- ये भी एक अजीब इत्तेफाक है कि अभी ही ये म्यूजिक रिलीज होना था। वैसे बता दूं, 2 साल पुराना वीडियो है वो ऑस्ट्रेलिया का।

ये भी पढ़ें- Video: 'टिप टिप बरसा' गाते ही बेकाबू हुए उदित नारायण, सरेआम महिला को किया Lip KISS! ट्रोल होने पर दी सफाई

जमकर वायरल था उदित नारायण का किसिंग वीडियो
बता दें, जनवरी 2025 में उदित नारायण के इस वीडियो ने खूब कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी की थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि फीमेल फैंस उदित के साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज की ओर बढ़ती हैं, इस दौरान सिंगर गाना गाते हुए नीचे झुकते हैं और महिला को लिप किस कर देते हैं। इसके अलावा और भी कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें वह इसी तरह महिलाओं को किस कर रहे थे।

वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उदित नारायण की काफी आलोचना हुईं। उन्होंने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर जवाब देते हुए कहा था कि 'ये फैंस के लिए उनका प्यार है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story