Phule Box Office Collection Day 1: प्रतीक गांधी की 'फुले' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई 

Phule Box Office Collection Day 1: Pratik Gandhi, Patralekha, Anant Mahadevan Phule rocked at the bo
X
'फुले' के पहले दिन की कमाई
Phule Box Office Collection Day 1: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की बहुप्रतीक्षित फिल्म फुले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें फिल्म शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दी। 

Phule Box Office Collection Day 1: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फुले' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें फिल्म शानदार शुरुआत करती दिखाई दी। फिल्म अनंत महादेवन के निर्देशन में बनकर तैयार हुई है, जिसमें ज्योतिबा फूले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के संघर्षों को दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद के चलते डेट बढ़ा दी गई।

सैनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की शानदार कमाई की। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 24 करोड़ रहा। फिल्म ने अपनी कमाई से जाट, केसरी 2 और ग्राउंड जीरो को पीछे छोड़ दिया है।

विवादों में घिर चुकी है फिल्म
दरअसल, फिल्म का ट्रेलर 24 मार्च 2025 को रिलीज़ किया गया, जिसके बाद फिल्म विवादों के घेरे में घिर गई। ब्राह्मण समाज के लोगों ने फिल्म पर आरोप लगाया कि फिल्म जातिवाद को बढ़ावा दे रही है। जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज (11 अप्रैल) पर अस्थाई रोक लगा दी। इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ शब्दों को हटाने का भी आदेश दिया।

जिसको लेकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड की कड़ी निंदा करते हुए ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद जगह-जगह उनके नाम पर विरोध प्रदर्शन और एफआईआर दर्ज होने लगी। जिसको लेकर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के लोगों से माफी भी मांगी।

undefined

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप का माफीनामा: ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के बाद बोले- 'कही बात वापस नहीं लूंगा, फिर भी माफी'

फिल्म की कहानी
फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फूले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म में प्रतीक गांधी ज्योतिबा फूले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं पत्रलेखा ने सावित्रीबाई का किरदार निभाया है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story