Logo
Sonal Chauhan: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ मेले पहुंचीं जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Sonal Chauhan visits Mahakumbh: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में इस भव्य धार्मिक महाआयोजन का आनंद लेने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आम लोगों के साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी महाकुंभ में शामिल होकर सनातन धर्म को करीब से जाना। इसी बीच फिल्म 'जन्नत' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सोनल चौहान भी प्रयागराज के महाकुंभ पहुंची हैं। उन्होंने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा उन्होंने सनातनी धर्म गुरु स्वामी कैलाशनंद गिरी जी से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने अपने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पीला सूट पहने नजर आ रही हैं। उनके माथे पर त्रिपुंड तिलक लगा है और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है। कई तस्वीरों में वह त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र स्नान कर हाथ जोड़कर नमन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा संग पहुंचे महाकुंभ; त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, देखें Photo

उन्होंने भोलेनाथ की एक प्रतिमा को हाथ में लिए तस्वीर भी पोस्ट की। यमुना, गंगा और सरस्वती के संगम का स्पर्श कर सोनल हाथ जोड़कर सूर्य देव को नमस्कार करते हुए महादेव का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक गुरु स्वामी कैलाशनंद गिरी जी और अन्य गुरुओं के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।

सोनल ने कैप्शन में लिखा- महाकुंभ में पूज्य स्वामी कैलाशानंदगिरि जी महाराज से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके खूबसूरत शब्दों और स्नेह ने मुझे बहुत सकारात्मक और धन्य महसूस कराया। एक्ट्रेस के पोस्ट पर तमाम फैंस के कमेंट्स की बौछार आ गई है। फैंस उनके सनातनी भाव की तारीफें कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचीं ईशा गुप्ता; भगवा रंग में रमीं एक्ट्रेस ने संगम में किया पवित्र स्नान

ये फिल्मी सितारे भी पहुंच चुके महाकुंभ
आपको बता दें, इससे पहले बॉलीवुड से कई स्टार्स भी महाकुंभ मेले पहुंचकर संगम नदीं में स्नान कर चुके हैं। ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी, केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, फिल्ममेकर एकता कपूर समेत तमाम फिल्मी सितारे महाकुंभ में भाग ले चुके हैं। वहीं इससे पहले फेमस इंटरनेशनल रॉक बैंड कोल्ड प्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन व एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने भी महाकुंभ में स्नान किया था।
 

jindal steel jindal logo
5379487