Watch: सुपर लग्जरी कार से उदयपुर घूम रहीं माधुरी दीक्षित, पति नेने संग ब्लू McLaren से देखा झीलों का शहर

Madhuri Dixit drives Blue McLaren with husband Shriram Nene in Udaipur, video
X
माधुरी दीक्षित के पास सुपर कार मैकलारेन 750S है जिससे उन्होंने उदयपुर की यात्रा की।
Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों उदयपुर में घूम रही हैं। हाल ही में उन्हें अपने पति श्रीराम नेने संग करोड़ों की लग्जरी सुपरकार मैकलरेन में घुमते देखा गया। इसके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं।

Madhuri Dixit Viral Video: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ राजस्थान के उदयपुर में घूमने निकली हैं। यहां वह करोड़ों की लग्जूरियस सुपरकार की राइड लेकर शहर का नजारा एंजॉय कर रही हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस अपने पति के साथ करीब 6 करोड़ की मैकलेरन कार से उदयपुर में घूमती नजर आईं। दरअसल कपल राजस्थान में मैकलेरन कारों के सेलिब्रेशन ड्राइव का हिस्सा बने थे।

माधुरी ने हसबैंड संग उदयपुर में ली मैकलरेन राइड
यहां माधुरी ने अपनी मैकलेरन 750 कार की ड्राइव लेकर शहर धूमा। इस राइड के वीडियो और तस्वीरें सामने आए हैं जिसमें माधुरी और डॉ. नेने अपनी ट्रिप को एंजॉय कर रहे हैं। माधुरी को सफेद रंग के को-ऑर्ड आउटफिट में देखा जा सकता है। वहीं श्रीराम नेने भी वाइफ को कॉम्प्लिमेंट करते हुए वाइट कैजुअल आउटफिट नजर आए। दोनों नीले रंग की मैकलेरन में ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। इसे वीडियो इंटरनेट पर वायकल होते ही फैंस हैरान हो गए और उनकी कार चॉइस की तारीफें कीं।

ये भी पढ़ें- Watch: माधुरी दीक्षित ने खरीदी ₹6 करोड़ की Ferrari, पति श्रीराम नेने के साथ मुंबई में कार राइड पर निकलीं

बता दें शुक्रवार को मैक्लारेन ऑटोमोटिव की ओर से भारत में 50 मैकलेरन सुपरकारों की बिक्री और फॉर्मूला वन टीम की कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप का जश्न मनाने के लिए आयोजन किया गया। इसी आयोजन का माधुरी और उनके पति हिस्सा बने थे। ये ड्राइव उदयपुर से माउंट आबू तक की जाएगी। शनिवार को कपल माउंट आबू के लिए रवाना हुए।

इस ड्राइव सेलिब्रेशन में मैक्लारेन 720S, जीटी, आर्टुरा, मैक्लारेन 750S स्पाइडर कारें शामिल हैं। इन कारों की कीमत 5 करोड़ से लेकर 12 करोड़ रुपए तक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story