Kim Sae Ron Death: घर पर मृत पाई गई साउथ कोरिया की एक्ट्रेस किम से रॉन, महज 24 साल की उम्र में कहा अलविदा

Kim Sae Rons Death: South Korean actress Kim Sae ron found dead at home at age of 24
X
साउथ कोरिया एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत
Kim Sae Ron Death: साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रोन का 24 साल की आयु में निधन हो गया है। रविवार, 16 फरवरी को एक्ट्रेस अपने घर पर मृत पाई गईं।

Kim Sae Ron Death: साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन (kim sae ron) की रविवार, 16 फरवरी को मौत हो गई। एक्ट्रेस अपने सियोल स्थित घर में मृत पाई गईं। किम ने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि किम ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds) में नजर आई थीं। जानकारी के मुताबिक, किम का शव उनके सियोल के सोंगडोंग-गु स्थित घर में मिला, जिसे उनके एक दोस्त ने देखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को घर में किसी तरह का कोई संकेत नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- Ranbir kapoor: आलिया भट्ट के बाद अब रणबीर ने किया अपना ब्रांड लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

किम के निधन से कोरियाई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस की जांच जारी है और मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विवादों से घिरी रही किम सेरॉन
एक्ट्रेस किम से रॉन विवादों में रही हैं। मई 2022 में एक्ट्रेस शराब पीकर गाड़ी चला रही थीं और एक ट्रांसफार्मर से टकरा गईं। इस घटना के बाद उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया था और उन्होंने माफी भी मांगी थी।

ये भी पढ़ें- kangana ranaut: कंगना रनौत ने वेलेंटाइन डे पर की अपने कैफे की ग्रैंड ओपनिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

किम का करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा था। 2024 में वह थिएटर में वापसी करने की योजना बना रही थीं, लेकिन खराब सेहत और विवादों के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बाद, नवंबर 2024 में यह खबर आई कि किम ने एक नई फिल्म परियोजना गिटार मैन साइन की थी, लेकिन इस पर कोई आगे की अपडेट नहीं आई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story