Kanguva BO Collection: 'कंगुवा' की जबरदस्त ओपनिंग, पहले दिन करोड़ों के कलेक्शन से सूर्या-बॉबी देओल मचाएंगे धमाल

Kanguva Box Office Collection day 1: Suriya, bobby deol starrer film opening collection
X
Kanguva Box Office Collection day 1
Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ थिएटर्स में कब्जा कर लिया है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है।

Kanguva Box Office Collection Day 1: तेलुगू सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर आ चुकी है। फिल्म के ट्रेलर से ही कहानी और बैकग्राउंड का पता लगाया जा सकता था कि ये एपिक-थ्रिल के साथ दर्शकों को रमांचित करने वाली है। वहीं 14 नवंबर को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों रिलीज हुई जिसके लिए दर्शकों की भीड़ थिएटर्स में पहुंच रही है। ऐसे में फिल्म पहले दिन कैसा प्रदर्शन कर सकती है, इसके कुछ शुरुआती रुझान सामने आए हैं।

बंपर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई कंगुवा
मेकर्स को काफी उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है और एडवांस बुकिंग को मिलाकर ये एक ब्लॉकबस्टर हो सकती है। वहीं अब एडवांस बुकिंग की कमाई और फर्स्ट डे फर्स्ट शो के शुरुआती कमाई के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं जिससे साफ हो रहा है कि फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग में बाज़ी मारी है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कंगुवा' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ही लाखों टिकट की बिक्री के साथ 10.16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। कंगुवा की पाचों भाषाओं में भारत के कुल सिनेमाघरों में 14 हजार से भी ज्यादा शो टाइम हैं, ऐसे में ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने एडवांस में 17.61 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसी के साथ दोपहर 3 बजे तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 8.9 करोड़ हो गई है।

फिलहाल पहले दिन के सभी शे टाइम के आंकड़ों के बाद ही फिल्म के ओपनिंग डे का कुल कलेक्शन सामने आएगा। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो 'कंगुवा' पहले दिन इंडिया में 40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।

5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज हुई है जिसे 5 भाषाओं- तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालस में रिलीज किया गया है। कंगुवा का डायरेक्शन सिरुथी शिवा ने किया है जिसमें तेलुगू स्टार सूर्या लीड रोल में हैं और बॉबी देओल खूंखार विलेन की भूमिका में हैं। इस फिल्म से दिशा पाटनी ने तमिल डेब्यू किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story