Kanguva First Review: सिनेमाघरों में बजा सूर्या-बॉबी देओल का डंका, कैसा है 'कंगुवा' का पहला रिव्यू, जानें

Kanguva review: fans praises Suriya bobby deol performance in epic drama film
X
Kanguva review
Kanguva Review: साउथ स्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर मच अवेटेड फिल्म कंगुवा सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिव्यू आना शुरू हो गए हैं। जानिए लोगों को ये फिल्म कैसी लगी।

Kanguva Public Review: तेलुगू सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल स्टारर एपिक-ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। 14 नवंबर को ये फिल्म दुनियाभर के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है तभी से फैंस के बीच इसे लेकर बज़ बना हुआ है। फिल्म में बॉबी देओल का खूंखार रूप एक बार फिर दर्शकों को हैरान कर रहा है। बड़े पर्दे पर फिल्म आते ही थिएटर्स में फैंस की भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में 'कंगुवा' का पहला शो देखने वाले दर्शकों का भी रिस्पॉन्स सामने आ चुका है।

सोशल मीडिया पर आया कंगुवा का रिव्यू
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाली ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर 'कंगुवा' का रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है। फिल्म में कितना जबरदस्त वीएफएक्स और बेकग्राउंड स्कोर है इसे साफ तौर ट्रेलर में ही देखा जा सकता है। बॉबी देओल और सूर्या का इस तरह का रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वहीं बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म के दृश्यों के अलावा, कंगुवा में सूर्या की परफॉर्मेंस को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया है। एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बेहतरीन स्क्रीन परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त ड्रामा और कहानी रोमांचित कर देगी। एक्शन भी फॉल ऑन है। कुल मिलाकर कंगुवा बेहतरीन है।

एक अन्य यूजर ने लिखा- अभी कंगुवा देखी - क्या शानदार सफर है! सीन्स, एक्शन और कहानी जाहिर करने का तरीका बिल्कुल जबरदस्त है। अगर आप अच्छी एंटरटेनिंग फिल्म के फैन हैं, तो इसे जरूर देखें। टीम को बधाई!

एक यूजर ने लिखा- सूर्या ने इस फिल्म के लिए अपना खून-पसीना बहा दिया है जो स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।हालांकि कहानी थोड़ी सहायक होनी चाहिए थी। बॉबीदे ओल ने भी अच्छा सपोर्ट किया है। कुलमिलाकर कंगुवा रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म है।

एक फैन को फिल्म में अभिनेता सूर्या की परफॉर्मेंस जबरदस्त लगी। उन्होंने कहा कि ये सूर्या की अब तक की फिल्में में से सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story