Photos: दीपिका पादुकोण की ये 15 अनदेखी तस्वीरें बना देंगी आपका दिन, रणवीर ने 6वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर खोला पिटारा

Ranveer Singh shares unseen photos of wife Deepika Padukone on 6th Wedding Anniversary
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी रचाई थी।
Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को अपनी शादी की 6वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाता हुए तमाम फोटोज शेयर की हैं।

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Anniversary: हाल ही में बेटी दुआ के माता-पिता बने बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने पैरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रहे हैं। वहीं आज, 14 नवंबर को कपल अपनी छठवीं शादी की सालगिरह मना रहा है। ऐसे में दीपिका के लविंग हसबैंड उन्हें विश करना कैसे भूल सकते हैं। एक्टर ने इस खास दिन को यादगार बनाते हुए वाइफ दीपिका की एक से बढ़कर एक ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिसे देख आप भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे।

रणवीर ने शेयर कीं दीपिका की फोटोज़
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करते हुए धूम-धाम से शादी रचाई थी। वहीं आज अपनी छठवीं शादी की सालगिरह पर कपल ने एक दूसरे को खास अंदाज में विश किया है। रणवीर ने दीपिका की 14 तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है जो आज तक हर किसी की नजरों से छिपी हुई थीं।

पहले वीडियो में दीपिका खुलकर हंसी के ठहाके लगा रही हैं। दूसरी फोटो में व स्माइल करती हुईं सेल्फी लेते, तीसरी में एक कैंडिड फोटो और बाकी अन्य में कभी आइस्क्रीम चखते तो कभी सोफे पर आराम करती दिख रही हैं। दीपिका की ये अनदेखी फोटोज़ देखकर रणवीर का प्यार साफ झलक रहा है। हालांकि एक्टर ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जहां वह दीपिका की तारीफ न करते हों।

रणवीर सिंह ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में दीपिका को विश करते हुए लिखा- 'हर दिन पत्नी की सराहना करने का दिन होता है, पर आज का दिन कुछ खास है। हैप्पी एनिवर्सरी दीपिकी पादुकोण, आइ लव यू।'

goliyon ki rasleela ram leela

5 साल डेटिंग के बाद रचाई शादी
बता दें, रणवीर और दीपिका की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रास लीला रामलीला' (2013) से शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी साथ काम किया। कपल ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद साल 2018 में इटली में अपने परिवार के बीच धूम-धाम से शादी रचाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story