'कल्कि 2898 AD' एक्टर राजेंद्र प्रसाद की 38 वर्षीय बेटी गायत्री का निधन: पवन कल्याण, Jr. NTR समेत सेलेब्स ने जताया शोक

Rajendra Prasad daughter Gayathri dies at 38
X
Rajendra Prasad daughter Gayathri dies at 38
Gayathri death: दिग्गज साउथ अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 38 वर्ष थी। गायत्री के निधन पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

Rajendra Prasad daughter Gayathri death: 'कल्कि 2898 AD' में नजर आ चुके तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उनकी जान चली गई। गायत्री 38 वर्ष की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायत्री को सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें शुक्रवार रात हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिस वक्त गायत्री को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तब अभिनेता राजेंद्र प्रसाद, एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बेटी की तबीयत की खबर लगते ही वह शूटिंग छोड़कर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन इलाज के दौरान गायत्री को दिल का दौरा पड़ा और शनिवार को करीब 12:40 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 5 अक्टूबर को किया जाएगा।

राजेंद्र प्रसाद के घर में छाया मातम
इस वक्त अभिनेता के घर मातम पसर गया है। गायत्री अपने पीछे बेटी साई तेजस्विनी और एक बेटे को छेड़ गईं। मीडिया में खबरें थीं कि राजेंद्र प्रसाद और गायत्री के बीच कुछ समय पहले रिश्ते बिगड़ गए थे क्योंकि उनकी बेटी ने पिता की मर्जी के बगैर शादी रचाई थी। हालांकि बाद में 2018 में दोनों के संबंध सुधर गए थे। अभिनेता ने कई बार इवेंट्स में व्यक्त भी किया है कि उनकी बेटी गायत्री उन्हें उनकी मां की याद दिलाती हैं, जो अभिनेता के बचपन में ही गुजर गई थीं।

जूनियर एनटीआर ने जताया शोक
'देवारा' एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स अकाउंट पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री, मेरे बहुत करीब थीं। उनके निधन की खबर सुनना मेरे लिए और भी दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"

तेलुगु एक्टर नानी ने भी एक्स पर लिखा- गायत्री के निधन की खबर हृदयविदारक है। राजेंद्र प्रसाद गारू और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

पवन कल्याण ने जताया शोक
अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने गायत्री के निधन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोक जताते हुए कहा, “श्री राजेंद्र प्रसाद के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। श्री राजेंद्र प्रसाद की बेटी श्रीमती गायत्री की आकस्मिक मृत्यु चौंकाने वाली खबर है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story