Govinda Gunshot Incident: अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गोविंदा ने बताया कैसे लगी थी उनके पैर में गोली

Govinda reveals how bullet misfired on his leg
X
Govinda gunshot case
Govinda: गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर से पैर पर गोली लगने की सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। छुट्टी मिलते ही एक्टर ने अपने साथ हुए हादसे पर सफाई दी है और कहा है कि लोग इसे गलत ना समझें।

Govinda Gunshot Case: बॉलीवुड अभिनेता व शिव सेना नेता गोविंदा पैर में गोली लगने की घटना के 3 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं। 4 अक्टूबर को उन्हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई।

हॉस्पिटल से निकलते ही गोविंदा ने व्हीलचेयर पर बैठकर अपने प्रशंसकों और मीडिया कर्मियों का शुक्रिया अदा किया और अपनी साथ हुई घटना के बार में बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंदा ने रिक्वेस्ट की कि इस हादसे को लोग गलत तरीके से बिल्कुल ना लें। उन्होंने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार बयान दिया है।

गोविंदा ने बताई घटना
व्हीलचेयर पर बैठकर गोविंदा ने सबसे पहले अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया और लोगों के प्यार, दुआओं और सपोर्ट व महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का धन्यवाद दिया। इसके बाद एक्टर ने गोली लगने की घटना के बारे में कहा- "ये एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ, ऐसा लगा जैसे कुछ तो हुआ है। मैं कोलकाता में एक शो के लिए निकल रहा था... और सुबह करीब 5 बजे, रिवॉल्वर गिर गई और चल पड़ी। मैं बिल्कुल हैरान रह गया और मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा। इसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया।"

पीटीआई के मुताबिक, गोविंदा ने लोगों से अनुरोध किया कि उनके साथ हुए इस हादसे को किसी और चीज से न जोड़ें या इसे किसी भी तरह से गलत न समझें।

शुक्रवार को ANI द्वारा जारी वीडियो में गोविंदा फैंस का आभार जताते हुए कह रहे हैं- "मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं... सीएम शिंदे, पुलिस और प्रेस को धन्यवाद देता हूं। विशेष रूप से मेरे प्रशंसक जिन्होंने मेरे लिए इतनी प्रार्थना की और प्यार दिया... मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।"

बेड रेस्ट पर रहेंगे अभिनेता
बता दें, अभिनेता को बाएं पैर में गोली लगी थी। उनके बाएं पैर पर प्लास्टर कास्ट बंधा देखा जा सकता है। डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। फिलहाल अभिनेता को 6-7 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story