Suhana Khan: न शाहरुख ना गौरी, बेटी सुहाना खान की लाइफ कौन करता है कंट्रोल? एक्ट्रेस ने दिखाई तस्वीर

Suhana Khan shares pic with CTRL actress Ananya Panday and Navya Nanda; says they CTRL my life
X
Suhana Khan
Suhana Khan: गौरी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी लाइमलाइट में है। उन्होंने तस्वीर के जरिए बताया है कि कौन उनकी लाइफ को कंट्रोल करता है।

Suhana Khan: बी-टाउन के स्टार किड्स हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अनन्या पांडे, जान्हवी से लेकर अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन नव्या-अगस्तय तक, हर स्टार किड की एक अलग पहचान है। वहीं गौरी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की गर्ल गैंग भी किसी से कम नहीं। हाल ही में सुहाना खान ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उनकी लाइफ कौन कंट्रोल करता है।

सुहाना ने शेयर की तस्वीर
दरअसल सुहाना खान ने अपनी बेस्टीज़ अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें तीनों का गहरा बॉन्ड दिखने को मिल रहा है। अनन्या पांडे की नई फिल्म 'कंट्रोल' 4 अक्टूबर को रिलीज हुई है जो काफी चर्चाओं में है। इस मौके पर अपनी बेस्ट फ्रेंड की फिल्म को प्रमोट करने के लिए सुहाना ने अनन्या और नव्या के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दोनों सहेलियां उनकी लाइफ को कंट्रोल करती हैं।

ये भी पढ़ें- Govinda Gunshot Incident: अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गोविंदा ने बताया कैसे लगी थी उनके पैर में गोली

Suhana Khan Instagram Story
Suhana Khan- Instagram Story

इस तस्वीर में गर्ल गैंग वाइट आउटफिट में नजर आ रही है। अनन्या पांडे वाइट शर्ट-पैंट, सुहारा सफेद कैमिसोल- डेनिम और नव्या भी वाइट टॉप-डेनिम जीन्स में दिख रही है। तीनों मैचिंग आउटफिट के साथ ग्रुप हग करते हुए स्माइल के साथ पोज़ दे रही हैं। सुहाना ने कैप्शन में लिखा- अनन्या पांडे और नव्या मेरी जिंदगी को कंट्रोल करती हैं... और मेरी खुशियों को भी। CTRL नेटफ्लिक्स पर आ गई है।

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL रिलीज
आपको बता दें, अनन्या पांडे की फिल्म कंट्रोल नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर को रिलीज हुई है। ये एक साइबर थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। कंट्रोल की कहानी साइबर एथिक्स से जुड़ी है जिसमें नेला अवस्थी का किरदार निभा रही अनन्या पांडे जो एक इन्फ्लूएंसर है जो अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसे अपनी जिंदगी से मिटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करती है और एआई के जाल में फंसती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story