Jaaved Jaaferi: जावेद जाफरी का X अकाउंट हैक; मजाकिया पोस्ट में फैंस से की जरूरी रिक्वेस्ट

Jaaved Jaaferi X account hacked, asks followers to complain
X
जावेद जाफरी का X अकाउंट हुआ हैक
Jaaved Jaaferi: अभिनेता जावेद जाफरी का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

Jaaved Jaaferi X account Hack: इन दिनों सोशल मीडिया पर ग्लिच देखने को मिल रहे हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक कई लोगों के साथ साइबर केसेस देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक हुआ था और अब इसी मामले में मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी का नाम भी शामिल हो गया है।

बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने बताया कि एक्स पर लॉग-इन करने में उन्हें समस्या दिख रही है और अकाउंट पर एरर शो हो रहा है। इसी के साथ उन्होंने पोस्ट लिखकर लोगों से उनके एक्स अकाउंट को रिपोर्ट करने की भी रिक्वेस्ट की है।

ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना बने Celebrity MasterChef के विनर: ये खास डिश बनाकर जीता जजेस का दिल

एक्टर ने इंस्टा पोस्ट पर एक्स लॉग-इन का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा, "तो मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। मैं ईमानदारी से उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं... कि वे एक्स से इसकी शिकायत करें। साडा हैक... ऐत्थे रख!! धन्यवाद।" दरअसल रॉकस्टार का पॉपुलर सॉन्ग 'साडा हक' का वर्ड प्ले करते हुए उन्होंने ये पोस्ट लिखा है।

फैंस ने उनके पोस्ट पर चिंता जताते हुए कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा "क्या आपको यकीन है कि यह नोटिफिकेशन तब दिखाई पड़ता है जब अकाउंट हैक हो जाता है? क्योंकि आमतौर पर आप अपने पासवर्ड से लॉग इन करने में असमर्थ होते हैं, लेकिन यहां ऐसा लगता है कि आपका अकाउंट नहीं मिल पा रहा है।" एक अन्य ने लिखा, "सभी कॉमेडियन बैन हो रहे हैं, यह तो होना ही था सर।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story