गौरव खन्ना बने Celebrity MasterChef के विनर: ये खास डिश बनाकर जीता जजेस का दिल

Celebrity Masterchef winner: Anupamaa Actor Gaurav Khanna wins trophy
X
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर
Celebrity MasterChef Winner: कुकिंग रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ- 1 के विनर का ऐलान हो गया है। अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी शानदार डिशेज के साथ शो को खिताब जीत लिया है।

Celebrity Masterchef Winner: टीवी का कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का पहला सीजन पिछले कुछ महीनों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। वहीं इस साल का पहला सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अनाउंस कर दिया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि दर्शकों के चहेते एक्टर गौरव खन्ना ने हैं। अनुपमा में अनुज के किरदार से सबके फेवरेट बन चुके गौरव खन्ना को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर घोषित किया गया है। उन्हें शो की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की प्राइज मनी और प्रीमियम किचन एप्लायंस बतौर इनाम मिले हैं।

फराह खान, रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना इस शो के जजेस थे। टीवी के फेमस 12 सेलेब्स ने शो में भाग लिया था जिन्हें अपनी स्पेशल डिशेज से जजेस को इंप्रेस करना था। वहीं ग्रैंड फिनाले में शेफ संजीव कपूर मुख्य जज के रूप में शामिल हुए थे जिन्हें गौरव खन्ना ने एक खास डिश बनाकर प्रेजेंट किया जिससे सभी जज काफी इंप्रेस हुए। वहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की फर्स्ट रनर-अप निक्की तंबोली रहीं।

शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में एक्टर अपनी जर्नी को बताते हुए काफी इमोशनल भी होते दिखे। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शो का विनर अनाउंस करते हुए लिखा- 'टीवी स्क्रीन से लेकर मास्टरशेफ खिताब तक, गौरव खन्ना ने वो सब कुछ किया है! ये भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता हैं!' आपको बता दें, गौरव ने शो के ग्रैंड फिनाले के लिए एक खास डिश तैयार की थी जिसे चखने के बाद जजेस उनकी तारीफ करते रुक नहीं पाए।

शो के जज रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान ने गौरव को जीत की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किए हैं। आपको बता दें, शो में गौरव खन्ना ने अपनी पूरी जर्नी में बेहद खास डिशेज बनाकर जजेस की दिल जीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story