Logo
election banner
फिल्मों में होली के रंग खूब बिखरे हैं। दर्शकों के लिए होली हमेशा से ही एक विशेष आकर्षण रही है, खासकर होली के गीत। कई फिल्मों में होली के अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं। कभी मौज मस्ती के रूप में तो कभी स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए

Films And Songs on Holi Festival: होली के रंग हमारे बीच ही नहीं बल्कि फिल्मी पर्दे पर भी बखूबी दिखाई देते हैं। बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों में होली के सतरंगी रंग बिखेरे हैं। मेकर्स ने फिल्मों में प्रेम के गहरे रंग को भी कई बार होली के माध्यम से पर्दे पर दिखाकर दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाई हैं। फिल्म की कहानी के साथ होली के गीतों को भी फिल्मों में बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल किया जाता रहा है। कई फिल्मों में होली के गीत इतने लोकप्रिय हुए कि आज भी त्योहार पर खासकर सुनने को मिलते हैं।

काफी पुराना है इतिहास
जहां तक फिल्मों में होली के दृश्यों की बात है तो इसका इतिहास काफी पुराना है। दिलीप कुमार की पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में होली का जश्न पर्दे पर नजर आया था। फिल्म के निर्देशक अमिय चक्रवर्ती ने 1944 में होली के दृश्य शूट करके इतिहास रचा था। इसके बाद दिलीप कुमार की फिल्म ‘आन’, ‘कोहिनूर’ और ‘सौदागर’ में भी होली के रंग देखने को मिले। इसके बाद फिल्मों में अकसर ही होली नजर आती रही।

फिल्मों में होली के यादगार गीत
एक समय ऐसा आया जब फिल्मों में होली के गीत फिल्म का विशेष आकर्षण बन गए। फिल्ममेकार यश चोपड़ा ने इसमें उस दौर के निर्देशकों को काफी पीछे छोड़ दिया था। अपनी फिल्म ‘सिलसिला' में उन्होंने ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली...’ होली का एक बहुत लोकप्रिय गीत दिया। इसके बाद ‘मशाल’ में ‘होली आई, देखो होली आई रे...’, ‘डर’ में ‘अंग से अंग लगाना....’ और बाद में ‘मोहब्बतें’ में उनके बेटे निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने ‘सोनी-सोनी अंखियों वाली...’ में बड़े पर्दे पर होली के रंग बिखेरे। फिल्म ‘मदर इंडिया’ का गाना ‘होली आई रे कन्हाई...’ आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा ‘नवरंग’ का ‘जा रे हट नटखट...’और ‘लम्हे’ का ‘मोहे छेड़ो न नंद के लाला’ गाने ने भी होली का फिल्मों में प्रतिनिधित्व किया।

स्टार्स ने खूब बिखेरे होली के रंग
फिल्मों में होली का रंग बिखेरने में स्टार्स खूब आगे रहे। इनमें अमिताभ बच्चन का नाम सबसे आगे आता है। फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ-रेखा पर फिल्माया गया गीत ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ आज भी याद किया जाता है। इस गीत के लंबे समय बाद अमिताभ ने हेमा मालिनी के साथ ‘बागबान में ‘होली खेले रघुवीरा...’ के जरिए एक बार फिर रुपहले पर्दे को रंगीन किया। अमिताभ की ‘वक्त’ में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘डू मी, फेवर, लेट्स प्ले होली...’ गाते हुए भी खूब जंचे।

हिंदी फिल्मों की एक और जोड़ी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने होली को फिल्मों में ऐतिहासिक बनाया है। इनपर फिल्माया ‘शोले’ का गीत ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं...’ आज भी होली की मस्ती में चार चांद लगा देता है। इसके बाद इस जोड़ी ने फिल्म ‘राजपूत’ में ‘भागी रे भागी रे भागी ब्रजबाला...’ गाकर भरपूर होली खेली।

प्रहलाद बने फिल्मों का आकर्षण
होली की पौराणिक कथा के नायक भक्त प्रहलाद को भी फिल्मों में कई बार दिखाया है। भक्त प्रहलाद पर पहली बार 1942 में एक तेलुगु फिल्म ‘भक्त प्रहलाद’ के नाम से बनी, जिसे चित्रपू नारायण मूर्ति ने निर्देशित किया। इसके बाद भक्त प्रहलाद पर वर्ष 1967 में इसी नाम से एक हिंदी फिल्म का भी निर्माण हुआ। बॉलीवुड में ‘होली’ और ‘होली आई रे’ और ‘फागुन’ नाम से दो फिल्मों का निर्माण हो चुका है।

फिल्मी कथा में होली का तरह-तरह से उपयोग
फिल्मों में होली से जुड़ा दिलचस्प पहलू यह भी है कि जहां कुछ फिल्मकारों ने होली को फिल्म की कहानी आगे बढ़ाने के लिए उपयोग किया, तो कुछ ने टर्निंग प्वाइंट लाने के लिए। कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने इसे सिर्फ मौज-मस्ती और गाने फिट करने के लिए फिल्म में डाला। फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म ‘दामिनी’ में होली के दृश्य का उपयोग फिल्म में टर्निंग प्वाइंट लाने के लिए किया, जबकि ‘आखिर क्यों’ के गाने ‘सात रंग में खेल रही है दिल वालों की होली रे’ और ‘कामचोर’ के ‘मल दे गुलाल मोहे’ में निर्देशक ने इनके जरिए फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया।

एक्टर्स के जीवन में भरे रंग
कई फिल्मों में नायक होली के माध्यम से नायिकाओं के जीवन में रंग भरने की कोशिश करते भी दिखे। फिल्म ‘धनवान’ में राजेश खन्ना ने रीना रॉय के लिए ‘मारो भर-भर पिचकारी’ तो ‘फूल और पत्थर’ में धर्मेंद्र, मीना कुमारी के लिए ‘लाई है हजारों रंग होली’ गाते दिखे। इसी तरह फिल्म ‘कटी पतंग’ में राजेश खन्ना पर फिल्माए गाने ‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली’ ने आशा पारेख को अपने अतीत की याद दिला दी थी।

अब फिल्मों में कम दिखते हैं होली के रंग
अब फिल्मों में रुचि रखने वाले दर्शकों की पसंद काफी बदल चुकी है। कभी-कभी ही फिल्मों से होली गीत दिखते हैं। बीते बरस की फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी-2’ में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पर फिल्माया एक होली गाना दिखाई दिया था। लेकिन वास्तविकता यही है कि आजकल की फिल्मों में होली के रंग फीके पड़ गए हैं।

(प्रस्तुति- अशोक जोशी)
 

5379487