Ground Zero Teaser: आर्मी मैन बनकर इमरान हाशमी उड़ाएंगे होश, देखें 'ग्राउंड जीरो' का जबरदस्त टीज़र

Ground Zero Teaser Release: Emraan Hashmi will blow your mind by playing the role of an army man, Wa
X
ग्राउंड जीरो का टीज़र रिलीज़
Ground Zero Teaser: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमें अभिनेता पहली बार आर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे है। 

Ground Zero Teaser: बॉलीवुड में सीरीयल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में अभिनेता पहली बार आर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। तेजस देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी BSF के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाएंगे।

शुक्रवार, 28 मार्च को एक्सेल मूवीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया, जिसकी जानकारी एक्सेल मूवीज ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- बहादुरी, बलिदान और एक मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया। 'ग्राउंड जीरो' का टीज़र अब रिलीज़ हो गया है। अब प्रहार होगा।

ये भी पढ़ें- Raid 2 Teaser: दादाभाई के घर 75वां छापा मारने आ रहे अजय देवगन, रेड 2 का टीज़र रिलीज़

फिल्म का टीज़र 1 मिनट 12 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक आतंकवादी की आवाज से होती है, जो कहता है- "हिन्दुस्तान के वजीर-ए-आलम सुन लें... कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद। जैश मोहम्मद इंसाफ करेगा।" इसके बाद आर्मी की वर्दी पहने इमरान हाशमी की एंट्री दिखाई जाती है, जिसमें अभिनेता आर्मी के जवानों के बीच में खड़े होकर बोलते हैं कि पहरेदारी बहुत हुई, अब प्रहार होगा। जिसके बाद जबरदस्त गोलाबारी और धमाके देखने को मिलते हैं।

ग्राउंड जीरो की फिल्म की कहानी
फिल्म में साल 2001 की कहानी दिखाई गई है, जहां 70 आर्मी के जवानों को मार दिया गया। इसमें BSF के जबरदस्त ऑपरेशनों में से एक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में इमरान हाशमी BSF के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ डुबे के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story