'पैसे लेकर भाग गए, कोई इंतजाम नहीं था': ट्रोलिंग के बाद नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट के आयोजकों पर लगाए आरोप

Neha Kakkar breaks silence on Melbourne concert trolling, blames organisers
X
नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने पर ट्रोलिंग का जवाब दिया है। उन्होंने शो के ऑर्गेनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल शो के दौरान नेहा स्टेज पर आकर रोने लगी थीं

Neha Kakkar on Trolling: हाल ही में प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉन्सर्ट किया था जिसको लेकर अब वह विवादों में हैं। मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ अपने ही शो में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं जिसको लेकर उनकी खूब आलोचनाएं हुईं। यहां तक वह स्टेज पर ही रोने लग गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों ने उनपर खूब गुस्सा उतारा और भारत जाओं जैसे नारे लगाए। इसको लेकर अब सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलिंग का जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ ने सुनाई आपबीती
नेहा कक्कड़ के साथ मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान क्या क्या इसका पूरा चिच्ठा खोल दिया है। उन्होंने कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा कि शो के कुछ देर पहले ही उनके साथ ठगी हुई। एक लंबे-चौड़े पोस्ट में उन्होंने बताया कि ऑर्गेनाइजर्स उनके पैसे लेकर भाग खड़े हुए और कोई इंतजाम नहीं किया, यहां तक की उन्हें खाना-पानी के लिए भुगतना पड़ा।

ये भी पढ़ें- कॉन्सर्ट में फूट-फूट कर रोने लगीं नेहा कक्कड़: चिढ़कर फैंस ने बोला- वापस जाओ; जानें क्या है वजह

27 मार्च को नेहा कक्कड़ ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "लोगों ने कहा कि वो (मैं) 3 घंटे देरी से आई... क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ, उन्होंने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की तो मैंने किसी को भी नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को परेशानी पहुंचे.. आखिर मैं कौन होता हूं किसी को सज़ा देने वाली... लेकिन अब जब मेरे नाम पर बात आई है, तो मुझे बोलना ही पड़ा, तो जान लीजिए!

'मेरे पति ने मदद की'
...क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न की ऑडियंस के लिए बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया था! आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए थे। मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक की सुविधा नहीं दी गई। मेरे पति और उनके बंदों ने खाना अरेंज किया। इन सबके बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी आराम के शो किया क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों से मेरा इंतज़ार कर रहे थे।"

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ को ट्रोल करने वालों को भाई टोनी ने दिया जवाब, कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स पर लगाए इल्जाम

'ऑर्गेनाइजर्स ने फोन उठाने बंद कर दिए'
उन्होंने आगे कहा, "क्या आपको पता है कि हमारे साउंड चेक में कई घंटे की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को पेमेंट नहीं किया गया था और उसने साउंड चालू करने से इनकार कर दिया था। जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ, तो मैं कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सकी और साउंड चेक नहीं कर पाई। हमें यह तक नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं, क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर के फोन उठाने बंद कर दिए थे... क्योंकि जाहिर तौर पर वे स्पॉन्सर्स और मैनेजमेंट से भाग रहे थे। हालांकि अभी भी बताने को बहुत कुछ है लेकिन मुझे लगता है कि फिलहाल के लिए यह पर्याप्त है।"


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story