Accident: ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार बस से टकराई, एक्ट्रेस के बाउंसर ने ड्राइवर को मारा थप्पड़? Video Viral

Aishwarya Rai Car Accident: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बुधवार को उनकी कार को एक सरकारी बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात है कि ऐश्वर्या राय उस वक्त कार में मौजूद नहीं थीं, और ना ही किसी को चोट आई है। लेकिन रोड पर एक्सीडेंट के वक्त तमाशा खड़ा हो गया था। कहा जा रहा है ऐश की कार से बस की टक्कर होने के बाद एक्ट्रेस के बाउंसर ने बस ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया था।
बाउंसर ने मारा थप्पड़?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ड्राइवर नुकसान देखने के लिए कार से बाहर निकला तो कथित तौर पर उसने बस ड्राइव रो थप्पड़ मार दिया। गहमा-गहमी में बस ड्राइव ने घटना की पुलिस को सूचना देने के लिए 100 नंबर डायल किया। पुलिस के पहुंचने के बाद बंगले के सुपरवाइजर ने बाउंसर के व्यवहार के लिए माफी मांगी। मामला वहीं सुलझ गया और ड्राइवर ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज न करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- 'अभिषेक जबरन नेपोटिज्म का शिकार हुए', सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने कहा- 'मुझे भी लगता है'
हालांकि, न तो बच्चन परिवार और न ही उनके प्रतिनिधियों ने इस हादसे के बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन ऐश्वर्या की सुरक्षा को लेकर फैंस चिंतित हैं। जानकारी के मुताबिक, ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है। जुहू के एक पुलिस अधिकारी ने घटनाक्रम बताया कि बस का ड्राइवर पीछे से हॉर्न बजा रहा था, इसलिए ऐश्वर्या का ड्राइवर गाड़ी से उतरा और उससे पूछा कि वह हॉर्न क्यों बजा रहा है।
