Ground Zero Day 1 Collection: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का निकला दम, जानें कलेक्शन

Ground Zero Day 1 Collection: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म तेजस विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी है, जिसमें इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है जिसमें फिल्म पहले ही दिन फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि बीते दिनों जब फिल्म का ट्रेलर आया था तो इसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम और निराशाजनक रहा। बता दें कि फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने प्रस्तुत किया है जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।
Night Occupancy: Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh Day 8: 27.16% (Hindi) (2D) #KesariChapter2TheUntoldStoryofJallianwalaBagh link:https://t.co/Z6vrYDPlEz
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 25, 2025
Ground Zero Day 1: 14.06% (Hindi) (2D) #GroundZero link:https://t.co/Oaeetrbqq3
Gangers Day 2: 19.29%…
ये भी पढ़ें- Ground zero X Review: कैसी है इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो'? यहां पढ़ें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों का रिव्यू
ग्राउंड जीरो की कहानी
'ग्राउंड जीरो' फिल्म की कहानी बहादुर बीएसएफ अफसर नरेंद्रनाथ धर दुबे की वास्तविक जीवन घटना पर आधारित है। कीर्ति चक्र से सम्मानित इस जांबाज अधिकारी ने वर्ष 2001 में जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार सरगना राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा का पर्दाफाश किया था। यही नहीं, उन्होंने संसद हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को ढूंढ निकालने और उसे मार गिराने के लिए चलाए गए खुफिया ऑपरेशन का नेतृत्व भी किया था।
फिल्म की कहानी उसी साहसिक मिशन और देशभक्ति से ओतप्रोत संघर्ष को बारीकी से दर्शाती है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और ललित प्रभाकर मुख्य भूमिका में है।
(काजल सोम)
