Golden Globe Awards 2024: 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, ये स्टार्स बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

Golden Globe Awards 2024
X
81st Golden Globe Awards 2024
Golden Globe Awards 2024: 81 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आगाज़ हो चुका है। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया गया। आपको बताते हैं इस साल किसने कौन से अवॉर्ड जीते।

Golden Globe Awards 2024 winners: 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आगाज़ हो चुका है। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया गया जिसमें कई हॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। इस समारोह को कॉमेडिन जो कॉय (Jo Koy) ने होस्ट किया।

इस साल फिल्म 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) ने बेस्ट पिक्चर ड्रामा (Best Film) कैटेगरी में अपनी जगह बनाई और फिल्म के एक्टर किलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर (Best Actor) का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा कई स्टार्स ने अलग-अलग केटेगरीज़ में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल किए हैं। चलिए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट...

बेस्ट मोशन पिक्चर- ड्रामा

विजेता- 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer)

बेस्ट एक्टर

किलियन मर्फी (Cillian Murphy)

बेस्ट एक्ट्रेस -ड्रामा

लिली ग्लैडस्टोन - किलर्स ऑफ द फ्लावर मून (Lily Gladstone, Killers of the Flower Moon)


बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन - ओपेनहाइमर

बेस्ट फिल्म- म्यूज़िकल कॉमेडी
पूअर थिंग्स् (Poor Things)


बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड- मोशन पिक्चर, म्यूजिकल -कॉमेडी
एम्मा स्टोन - पुअर थिंग्स

बेस्ट एनिमेशन फिल्म
द बॉय एंड द हेरॉन


बेस्ट टीवी सीरीज में म्यूजिकल-कॉमेडी
द बियर

बेस्ट टेलिविज़न मेल एक्टर-

जेरेमी एलन व्हाइट

बेस्ट टीवी सीरीज: ड्रामा
सक्सेशन

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज
सारा स्नूक

सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट
बार्बी

बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर अवॉर्ड
रॉबर्ट डाउनी - ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड
डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स


बेस्ट परफॉर्मेंस बाय फीमेल एक्टर- टेलीविजन सीरीज-म्यूजिकल या कॉमेडी
Ayo Edebiri - द बिअर


बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर
वॉट आइ वॉज़ मेड फॉर- बारीब (फिल्म) -Billie Eilish

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story