'Flash' Web Series: डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो एक्सक्लूसिव, इस अप्रैल में अपनी नई रहस्यमय थ्रिलर सीरीज़,  'फ्लैश' के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरिज में अंशुल पांडे, सागर कपूर और ख्वाहिश अहम भूमिकाओं में दिखाने वाले हैं।वहीं शौर्य सिंह द्वारा निर्देशित ये सीरीज़ एक पोर्ट्रेट फोटोग्राफर की एंटरटेंनमेंट कहानी को उजागर करती है और ये सीरिज 5 अप्रैल, 2024 से वॉचो ऐप पर स्ट्रीम हो चुकी हैं।

 'फ्लैश' सीरीज की कहानी
इस सीरीज़ की कहानी एक कुशल पोर्ट्रेट फोटोग्राफर वंश कुंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमयी अक्षा चौहान के साथ अपने करियर के शिखर को चुनता है। धन मिलने के वादे से आकर्षित होकर, वंश उसके भव्य और एकांत पेंटहाउस में जाता है, लेकिन वहां उसे एक अशांत माहौल का सामना करना पड़ता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, अक्षा एक चौंकाने वाले बदलाव से गुजरती है, जिससे वंश की धारणा को चोट पहुंचती है। इसकी गहराई में पहुंचने पर, वंश को पता चलता है कि वह धोखे और रहस्रों से बुने एक पेचीदा जाल में फंस गया है। अब भ्रम और धोखे की भूलभुलैया में फंसे वंश को अक्षा की पहचान और खेल में शामिल भयावह ताकतों के पीछे की सच्चाई को समझना होगा।

अंशुल पांडे ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात
वंश की मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अंशुल पांडे ने बताया कि ''जब मैंने पहली बार 'फ्लैश' की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं तुरंत अपने किरदार वंश कुंद्रा से अक्ट्रैटिव हो गया। लेकिन मैंने आमतौर पर टीवी पर 'अच्छे आदमी' की भूमिका अदा की है और ओटीटी ने मुझे एक नया प्रयोग करने का मौका दिया और 'फ्लैश' ने मेरी इस उपलब्धि में एक और नई उपलब्धि जोड़ दी है।'' 

सागर कपूर ने कहा- 'मेरी भूमिका मुझे बहुत कुछ सिखाएगी'
इसके साथ ही आदित्य की भूमिका निभाने वाले एक्टर सागर कपूर ने कहा कि, ''एक मजबूत इंट्यूशन वाले व्यक्ति के रूप में, मैंने बस अपने दिल की सुनी है और इस सीरीज़ में मेरा रोल, आदित्य एक दिलचस्प यात्रा से गुजरता नजर आया है। मैं जानता था कि ये एक ऐसी भूमिका होगी, जो मुझे बहुत कुछ सिखाएगी और एक एक्टर को आगे बढ़ने में मदद करेगी।'' 

अक्षा ने कहा- 'मैं इस अवसर को पाकर बहुत खुश हूं'
अक्षा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ख्वाहिश ने बताया कि ''जब मुझे वॉचो एक्सक्लूसिव की सीरीज़ 'फ्लैश'  में अक्षा चौहान की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। तब मैं इसकी अनूठी कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने के अवसर को लेकर एक्साइटेड थी। मेरे लिए एक कलाकार के रूप में, उस किरदार की गहराई का पता लगाना बहुत अहम था और मैं इस अवसर को पाकर बहुत प्राउड महसूस करती हूं।''