Rekha Airport Look : सिर पर स्कार्फ और रेड लिपस्टिक में रेखा को दिल दे बैंठे फैंस, बोले- हमेशा के लिए स्टाइल आइकन

Rekha Airport Look
X
अभिनेत्री रेखा
बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा हमेशा से ही अपने स्टाइल और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी एयरपोर्ट लुक में लोगों का दिल जीत लिया।

बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा हमेशा से ही अपने स्टाइल और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं। चाहे वे रेड कार्पेट पर नजर आएं या किसी इवेंट में, उनकी उपस्थिति हर बार चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में जब रेखा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, तब देखा गया कि, वे ब्लैक कलर का फुल गाउन और स्कार्फ पहनी हुई हैं। इस ब्लैक कलर के गाउन के साथ उनकी रेड लिपस्टिक तो जैसे कहर ढा रही है।

रेड लिप्स्टिक और सिर पर स्कार्फ

रेखा के फैशन सेंस की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। इस बार एयरपोर्ट पर उनके सिर पर बंधा हुआ स्कार्फ और रेड लिप्स्टिक खास आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने बेहद साधारण लेकिन स्टाइलिश अंदाज में स्कार्फ बांधा हुआ है। रेखा की रेड लिप्स्टिक उनके लुक का एक और प्रमुख आकर्षण है।

Rekha
रेखा का नया लुक

फैंस ने कहा- फॉरएवर स्टाइल आइकन

रेखा के एयरपोर्ट लुक की सबसे खास बात यह थी कि वह बिना किसी भारी भरकम मेकअप या दिखावटी कपड़ों के बिना भी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। रेखा के इस अनोखे एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। उनकी सादगी, आत्मविश्वास और ग्लैमर का मेल हर किसी को आकर्षित कर रहा है। कुछ फैंस ने उन्हें "एवरग्रीन क्वीन" कहा, तो कुछ ने फॉरएवर स्टाइल आइकन कहा है।

रेखा का जरा हटकर फैशन स्टाइल

रेखा का फैशन सेंस हमेशा से ही क्लासिक और टाइमलेस रहा है। उन्होंने कई बार यह साबित किया है कि वह ट्रेंड्स के पीछे नहीं भागतीं, बल्कि उनका खुद का एक अलग और स्थायी स्टाइल है। चाहे वह ट्रेडिशनल साड़ियां हो या फिर पश्चिमी पहनावे में उनका कातिलाना अंदाज, रेखा हर आउटफिट को अपने अंदाज में ढाल लेती हैं। रेखा का एयरपोर्ट लुक यह बताता है कि फैशन सिर्फ कपड़ों से नहीं, बल्कि आपके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से झलकता है। उनका स्कार्फ और रेड लिप्स्टिक वाला यह अंदाज निश्चित रूप से एक नया ट्रेंड बन सकता है, खासकर उनके फैन्स के बीच चर्चित रहने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story