Do Aur Do Pyaar: विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' का अनाउंसमेंट, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

Do Aur Do Pyaar
X
विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' का अनाउंसमेंट
Do Aur Do Pyaar: विद्या बालन और इलियाना की अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' का ऐलान हो गया है। वहीं इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Do Aur Do Pyaar: विद्या बालन अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। वहीं विद्या बालन ने अपने फैंस को एक खुशखबरी है। विद्या बालन और इलियाना की अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' का ऐलान हो गया है। जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस आगमी फिल्म फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है जिसे लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड है।

'दो और दो प्यार' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
बता दें, मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन दिया, 'इस मौसम में प्यार आपको आश्चर्यचकित कर दे, आपको भ्रमित कर दे।' इसके साथ कहा, कि फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है। वहीं पोस्टर रिलीज होने के एक दिन पहले विद्या बालन और प्रतीक गांधी दोनों ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें दिल वाले इमोजी के साथ विक्टरी का साइन दिख रहे थे। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में दिया था, कि दो और दो मिलेंगे, प्यार के राज खुलेंगे, कल सुबह 11 बजे, तब तक के लिए वेट कीजिए।

एक्ट्रेस विद्या, इलियाना और प्रतीक के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन
दरअसल, इस फिल्म में विद्या बालन सेंथिल के साथ और इलियाना, प्रतीक गांधी के संग इश्क फरमाती नजर आने वाली है। वहीं दो और दो प्यार फिल्म का निर्देशन श्रृषा गुहा ठाकुरता ने किया है। वहीं ये इनकी डेब्यू फिल्म है। ये फिल्म वर्ष 2017 में आई विदेशी फिल्म द लवर्स की कहानी पर फिल्म आधारित है, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात करती है।

विद्या बालन और प्रतीक का वर्क फ्रंट
विद्या बालन का वर्क फ्रंट विद्या के वर्क फ्रंट की करें, तो विद्या को आखिरी बार राम कपूर के साथ फिल्म 'नियत' में देखा गया था। वहीं दूसरी ओर प्रतीक को आखिरी बार वेब सीरीज स्कूप और एक गुजराती फिल्म 'वाहलम जाओ ने' में देखा गया था। इसके साथ ही उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स 'फुले', 'डेढ़ बीघा जमीन' और 'वो लड़की है कहां' भी शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story