Diwali Bash : दिवाली पार्टी में शाहीद का अनारकली अंदाज, मीरा भी लगी काफी सुंदर

Shahid and Mira
X
शाहीद कपूर और मीरा राजपूत
दिवाली पार्टी में शाहीद और मीरा ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। आखिर भला ये कैसे हुआ, तो हम आपको बता दें, शाहिद ने अनारकली अंदाज में एंट्री ली थी। 

Diwali Bash : शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर होने वाली दीवाली पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की, लेकिन शाहिद और मीरा ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। आखिर भला ये कैसे हुआ, तो हम आपको बता दें, शाहिद ने अनारकली अंदाज में एंट्री ली थी।

शाहिद कपूर ने क्रीम रंग की अनारकली कुर्ता सेट पहना था, जिसमें अनारकली कुर्ता, चुड़ीदार पैंट और एक दुपट्टा शामिल था। इस अनारकली कुर्ते की डिज़ाइन बेहद खास थी। इसमें बटन-डाउन, पूरी आस्तीनें, और घेरदार लेयर वाला स्कर्ट था। उनके कुर्ते के मध्य भाग पर सुनहरे फूलों की कढ़ाई और चिकनकारी का बेहतरीन काम इसे और भी खूबसूरत बना रहा था। शाहिद के इस लुक को चुड़ीदार पैंट और क्रीम रंग के शिफॉन दुपट्टे ने पूरा किया। इस दुपट्टे पर चौड़े बॉर्डर और मैचिंग फूलों का काम भी देखने लायक था। उन्होंने इस पूरे पारंपरिक लुक को ट्रिम की हुई दाढ़ी के साथ पूरा किया।

Shahid and Mira
दिवली पार्टी में शाहीद का अनारकली लुक

सिल्वर सिक्विन कढ़ाई से सजी मीरा की साड़ी

मीरा राजपूत की साड़ी सिल्वर सिक्विन कढ़ाई से सजी हुई थी, जो पूरी साड़ी में एक समान रूप से बिखरी हुई थी। मीरा ने इस साड़ी के साथ एक गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहना था, ब्लाउज की डिज़ाइन भी बेहद आकर्षक थी। इसमें गहरी नेकलाइन, छोटी आस्तीनें, और पीठ खुली हुई थी, जो उनके पूरे लुक में ग्लैमर बना रहा था।

मीरा ने इस लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स, एक अंगूठी और हील्स के साथ पूरा किया। उनके बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़ा गया था और उनके मेकअप ने भी सबका ध्यान खींचा, हल्की गुलाबी रंग के गाल, चमकदार रंग की लिपस्टिक, और मस्कारा से सजी पलकों ने उनके पूरे लुक को निखारा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story