Citadel Hunny Bunny Trailer: वरुण-सामंथा की 'सिटाडेल हनी बनी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, फुल ऑन एक्शन पैक्ड है शो

Citadel Honey Bunny Second Trailer release Varun Dhawan Samantha ruth prabhu web series
X
सिटाडेल हनी बनी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
Citadel Hunny Bunny: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल: हनी बनी' इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज है जिसका बेसब्री से फैंस को इंतजार है। इसका दूसरा ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है जो एक्शन से भरपूर है।

Citadel- Honey Bunny Second Trailer: साल की मच अवेटेड वेब सीरीज, 'सिटाडेल: हनी बनी' का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। ये दूसरे ट्रेलर में भी लीड स्टार्स वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का धांसू अवतार देखने को मिला है। ये शो 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर आएगा।

जबरदस्त है ट्रेलर
सिटाडेल हनी बनी के इस ट्रेलर से कहानी का अंदाजा लग रहा है। हनी यानी सामंथा और बनी वरुण धवन की है जो कभी फिल्मों में काम किया करते थे। हनी एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थी जिसे स्टटंमैन बनी एक साइड जॉब देता है। दोनों की एक ऐसी दुनिया में एंट्री होती है जो एक्शन- ड्रामा, धोखाधड़ी और जासूसी से भरपूर होती है। हनी और बनी सालों बाद एक मिशन के लिए मिलते हैं और अपनी छोटी बच्ची नादिया को बचाने के लिए खतरनाक मोड़ पर आ जाते हैं।

कहानी में ढेर सारा सस्पेंस- एक्शन, थ्रिल और ड्रामा देखने को मिलेगा। सामंथा और वरुण की जोड़ी जबरदस्त है और दोनों बंदूकें उठाकर भरपूर एक्शन को डोज़ देने वाले हैं।

सिटाडेल हनी बनी में सामंथा और वरुण के अलावा के के मेनन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है। ये सीरीज प्रियंका चोपड़ा की ओरिजनल अमेरिकन सीरीज सिटाडेल से प्रेरित है। इसे आप 7 नवंबर, 2024 से प्राइम वीडियोज़ पर देख सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story